क्या आप इंटरनेट के माध्यम से बड़ी फाइलों का आदान-प्रदान करना चाहते हैं? ऐसे स्थिति में घबराने की जरुरत नहीं है.WinRAR के माध्यम से यह काम बहुत ही आसान बनाया जा सकता है. इस सॉफ्टवेयर डाटा को कम करके बड़ी-बड़ी फाइलें स्टोर कर सकता है. यह फाइलों को 15% तक कंप्रेस कर देता है जिससे फाइलें छोटी हो जाती हैं. यह लंबे नामों वाली फाइलों के अलावा ARJ, ZIP, LZH, CAB एवं ACE एक्सटेंशन वाली फाइलें भी सुरक्षित रख सकता है. यही नहीं इसमें आप अपना सुरक्षित डाटा एवं विशेष कोड के माध्यम से सुरक्षित रख सकते हैं. यानी फाइल को खोलने के लिए डायलॉग बॉक्स में जाकर सवाल का सही जवाब देना होगा. फाइलों का साइज छोटा होने की वजह से इसका प्रयोग ईमेल संवाद में फाइलों को भेजने में किया जाता है. डाटा चोरी होने से बचाने के लिए लिए आप इसको पासवर्ड द्वारा सुरक्षित कर सकते हैं.