Messenger से आप अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं. वैसे तो ये सेपरेट ऐप है, लेकिन ये Facebook का भी हिस्सा है. आप चाहें तो अपना Account दोनों के बीच सिंक कर सकते हैं. हालांकि हाल में जिस तरह के स्कैंडल हुए, कई सारे यूजर्स फेसबुक से ऊब गए हैं. उनमें से कुछ ने अपना अकाउंट बंद करने का फैसला किया है. लेकिन अपना अकाउंट बंद करने के बावजूद, आप अपना मैसेंजर अकाउंट जारी रख सकते हैं. है ना, बढिया बात. आइए बताते हैं, कैसे.
सबसे पहले, अपने फोन पर Messenger App डाउनलोड कर लें. एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद, आप चाहे तो आप अपने अकाउंट को मौजूदा फेसबुक प्रोफाइल से लिंक कर लें या एक नया अकाउंट बना लें.
अगर आपके पास पहले से फेसबुक अकाउंट है जिसे आपने अभी तक डिएक्टिवेट नहीं किया है, तो आप इसके साथ मैसेंजर में लॉ़ग-इन कर सकते हैं. और यदि इसके बाद आप अपना फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट करते हैं, तो भी आप मैसेंजर को एक्सेस कर सकते हैं.
मैसेंजर पर बिना फेसबुक अकाउंट के यदि अपना अकाउंट ओपन करना हो त, आपको अपनी पहचान कंफर्म करने के लिए अपना फोन नंबर डालना होगा. बिलकुल व्हाट्सऐप और टिंडर जैसे दूसरे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की तरह:
अपना फोन नंबर डालें, और Next को क्लिक करें. अब password डालों और इस्तेमाल करने के नियम और दिशा-निर्देशों को स्वीकार करें. आपको अब एसएमएस के जरिए verification code भेजा जाएगा ताकि आप अपना अकाउंट एक्टिवेट कर सकें.
अगर आपके पास फेसबुक नहीं है, तो भी आप अपने सेल फोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट से अपने कॉन्टैक्ट को सिंक कर सकते हैं. जब आप पहली बार लॉगिंग करेंगे तो मैसेंजर आपको सिंक करने के लिए प्रॉम्पट करेगा. आपको बस Accept को क्लिक करना है, और बस हो गया.
Picture: © rawpixel.com - Freepik.