तेजी से एडवांस हो रही तकनीक और इंटरनेट के कारण घर बैठे किसी भी Musical Instrument को स्मार्टफोन की मदद से सीखना आसान हो गया है. अब चाहे वो इंस्ट्रूमेंट गिटार, पियानो, वायलिन हो, या फिर सॉन्ग कम्पोज करना हो, आपकी मदद के लिए कई सारे ऐप मौजूद हैं. आइए उनके बारे में जानते हैं
Fender Play गिटार से जुड़ा ऐप है. यदि आप नौसिखिया हैं, तो यहां आपको गिटार सिखने में मदद के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स जानने का मौका मिलेगा. इसके अलावा कुछ ट्यूटोरियल्स भी बताए जाएंगे ताकि आप अपनी टेक्नीक में सुधार ला सकें, यदि आपको इसे बजाने का पहले से कुछ अनुभव है तो.. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्लासिक बजाते हैं या इलेक्ट्रिक गिटार, बास या युकुलेले, आपको सबके लिए मदद मिलेगी. फेंडर प्ले में आपको गाना गाने और संगत के लिए भी टिप्स दिए जाएंगे!
फेंडर प्ले पेड ऐप है. इसे एंड्रॉयड वर्जन के लिए यहां और iOS वर्जन के लिए यहां से डाउनलोड किया जा सकता है. लेकिन आप चाहें तो इस ऐप के लिए पैसे देने के पहले इसे तीन महीने ट्रायल पीरियड के लिए फ्री में एन्जॉय कर सकते हैं. इसके लिए आपको यहां क्लिक करना होगा.
Ultimate Guitar म्यूजिशियन और कम्पोजर के बीच एक बेहद लोकप्रिय ऐप है. ये गिटार, बास और युकुलेले के लिए 800,000 गीतों से भी ज्यादा के लिए कॉर्ड्स, टैब्स और लिरिक्स ऑफर करता है! आप चाहें तो प्लेलिस्ट में अपने पसंदीदा गानों की एक लिस्ट बना सकते हैं, मदद के लिए वीडियो देख सकते हैं या उन्हें बैकिंग ट्रैक्स के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. यही नहीं, आप गीतों को की के रूप में ट्रांसपोज कर सकते हैं जो आपको लिए ज्यादा उपयुक्त रहेंगे और गिग्स के लिए डार्क मोड का मजा ले सकते हैं. और इन्हीं सब कारणों से ये बैंड्स के लिए ज्यादा मुफीद होता है.
आप अल्टीमेट गिटार को एंड्रॉयड वर्जन के लिए यहां और iOS के लिए यहां डाउनलोड कर सकते हैं.
कहीं ऐसा तो नहीं कि आप हमेशा से वायलिन सीखना चाहते थे, लेकिन कभी इसके लिए टाइम नहीं मिला? या कि इसे आप बचपन में बजाया करते थे और अब फिर से इसे ट्राई करना चाहते हैं? Violin by Trala ऐप से आप ये दोनों काम बखूबी कर सकते हैं. आप एक बिगिनर्स की तरह यहां शुरुआत करते हुए जिस लेवल तक जाना हो, इसे ले जा सकते हैं. ऐप की खूबी है कि इसमें दुनिया भर के जाने माने वायलिनवादकों के वीडियो लेसन हैं, जिसमें उन्होंने स्किल्स और टिप्स शेयर किए हैं. यहां एक फायदा और है कि आप जब ट्यून बजा रहे हों, तो ये ऐप आपको तुरंत फीडबैक देता है. ताकि आप जान सकें कि आप सही तरीके से ट्यून बजा रहे हैं, या आपका रिद्म गलता है. तो आज ही इसे टेस्ट कीजिए!
इसे आप Android और iOS के लिए फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आप गिटार के दीवाने हैं तो Lick of the Day बस आपके लिए ही है. इस ऐप में आपको नामी गिटारवादकों के लेसन्स मिलेंगे. ऐप में सभी लेवल के 1,200 घंंटों के सेशन का लेसन मौजूद है. आप सीखने के दौरान शीट म्यूजिक और टैबलेचर के बीच स्वैप कर सकते हैं.
Lick of the Day केवल iOS के लिए उपलब्ध है.
इस ऐप को युकुलेलेवादकों ने युकुलेलेवादकों के लिए तैयार किया है. इससे आप युकुलेले पर अपने मनपसंद गीत को बजाना सीख सकते हैं. आप चाहे नए हों, या जबदस्त प्लेयर हों, इस ऐप के पास सबके लिए काफी कुछ है. युकुलेले टैब्स एंड कॉर्ड्स न केवल आपको आपकी तकनीक सुधारने का टिप्स और ट्रिक्स बताता है, बल्कि यहां आपको वैसे लगभग सारे गीत मिलेंगे जिन्हें आप युकुलेले पर बजना चाहते हैं. ऐप आपको हर गीत या सॉन्ग के लिए टैब और कॉर्ड्स मुहैया कराता है ताकि आप आराम से उन्हें बजा सकें.
आप Piano Dust Buster की मदद से बिना एक पैसा खर्च किए पियानो बजाना सीख सकते हैं. ये ऐप आपको सारे पीसेज और सॉन्ग प्ले करना सीखा सकता है और आपको वर्चुअल पियानो टीचर्स के टिप्स बता सकता है.
आपको Piano Dust Buster ऐप स्टोर में यहां मिलेगा. आप चाहें तो एंड्रॉयड के लिए इसे APK फाइल के रूप में यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.
Chord ऐसा ऐप है जो साधारण और मुश्किल दोनों तरह के गिटार कॉर्ड्स सीखने में आपकी मदद करता है. ये पियानो की मदद से आपको पूरे प्रोसेस को अच्छी तरह से समझाएगा भी. इसके अलावा, ये ऐप उन यूजर्स को कम्पोजिशन के मैकेनिक्स भी सिखाएगा जिन्हें कुछ ट्रांसपोजिशन करना हो.
Chord ऐप iOS के लिए यहां उपलब्ध है.
Drum Guru ऐप आपको ड्रम बजाना सिखाएगा. वैसे यदि इस ऐप का इस्तेमाल करने से पहले आपको ड्रम बजाने के बारे में थोड़ी भी जानकारी हो, तो बढ़िया होगा. ऐप में बहुत सारे हाई क्वालिटी वीडयो और ऑडियो ट्यूटोरियल मिलेंगे, ऐसे टिप्स और ट्रिक्स मिलेंगे जिन्हें आप आधी स्पीड तक स्लो कर सकते हैं, इससे बताई गई जानकारी को समझने में पूरी मदद मिलेगी.,
ड्रम गुरु यहां एंड्रॉयड के लिए APK फाइल और यहां iOS के लिए उपलब्ध होगा.
Picture: © 123RF