COVID-10 Self Quarantine: Ghar Baithe World ke Best Museums aur Galleries kare

Coronavirus की वजह से की जा रही social distancing और कंफाइनमेंट यानी आपने आपको दुनिया से अलग रखने के कारण कई लोग की दुनिया उनके घर के बेडरूम तक सीमित होकर रह गई है. Coronavirus ने लोगों को अकेले रहने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं छोड़ा है. जाहिर है कि सबकी सोशल लाइफ ख़त्म हो गई है.

पर हम आपके लाए हैं कुछ ऐसे ऑप्शन जिनके माध्यम से आप घर बैठे ही दुनिया की टॉप 500 गैलरी और म्यूजियम घूम सकते हैं. इसके लिए हम सभी को Google Arts and Culture प्लेटफॉर्म का शुक्रिया जरूर करना चाहिए.

Google Arts और कल्चर

साइट पेर आते ही आप सर्च बॉक्स में अपनी पसंद और आर्टिस्ट की कैटेगरी के हिसाब से उसको सर्च कर सकते हैं. आप artist, medium, art movement, historical events, historical figures या places जैसे पैरामीटर्स के आधार पर सर्च कर सकते हैं. जैसे ही आप लिस्ट को देखते हैं आपके सामने वर्चुअल म्यूजियम टूर करने का ऑप्शन मिलता है. सारी पेंटिंग हाईडेफिनेशन क्वालिटी में दिखती है. जैसे आप सामने से देख रहे हैं.

नीचे की लिस्ट में हमने सबसे पॉपुलर म्यूजियम और गैलरी के लिंक दिए हैं:

यह लिस्ट बहुत लंबी है. जब आप देखना शुरू करेंग तो आर्ट गैलरी के फोटो और वीडियो का ऐसा कलेक्शन मिलेगा को शायद कभी ख़त्म ही नही होगा जिसके लिए आप Google Arts and Culture वेबसाइट का रुख कर सकते हैं. इसके लिए इस लिंक पर जाएं.

अन्य प्रदर्शनी

  • The Louvre में आपको उनकी वेबसाइट से वर्चुअल टूर और विजित मिल जाएगी. इनकी वेबसाइट करने के लिए आपको Flash Player डाउनलोड करना होगा.
  • The Guggenheim गैलरी में आपको 1,700 आर्टवर्क मिलेंगे. 625 आर्टिस्ट का काम आपको इस लिंक पर मिलेगा.
  • स्मिथसोनियन नैचुरल हिस्ट्री म्यूजियम दुनिया के सबसे पॉपुलर म्यूजियम में से एक है जहां आपको पूरे ग्रैंड का वर्चुअल टूर मिलेगा जिसके लिए आपको इस लिंक पर जाना है.

Photo: Unsplash
https://es.ccm.net/faq/37408-como-visitar-galerias-y-museos-gratis-en-linea

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "COVID-10 Self Quarantine: घर बैठे दुनिया के बेस्ट म्यूजियम-गैलरी ऑनलाइन देखें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें