Coronavirus की वजह से की जा रही social distancing और कंफाइनमेंट यानी आपने आपको दुनिया से अलग रखने के कारण कई लोग की दुनिया उनके घर के बेडरूम तक सीमित होकर रह गई है. Coronavirus ने लोगों को अकेले रहने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं छोड़ा है. जाहिर है कि सबकी सोशल लाइफ ख़त्म हो गई है.
पर हम आपके लाए हैं कुछ ऐसे ऑप्शन जिनके माध्यम से आप घर बैठे ही दुनिया की टॉप 500 गैलरी और म्यूजियम घूम सकते हैं. इसके लिए हम सभी को Google Arts and Culture प्लेटफॉर्म का शुक्रिया जरूर करना चाहिए.
साइट पेर आते ही आप सर्च बॉक्स में अपनी पसंद और आर्टिस्ट की कैटेगरी के हिसाब से उसको सर्च कर सकते हैं. आप artist, medium, art movement, historical events, historical figures या places जैसे पैरामीटर्स के आधार पर सर्च कर सकते हैं. जैसे ही आप लिस्ट को देखते हैं आपके सामने वर्चुअल म्यूजियम टूर करने का ऑप्शन मिलता है. सारी पेंटिंग हाईडेफिनेशन क्वालिटी में दिखती है. जैसे आप सामने से देख रहे हैं.
नीचे की लिस्ट में हमने सबसे पॉपुलर म्यूजियम और गैलरी के लिंक दिए हैं:
यह लिस्ट बहुत लंबी है. जब आप देखना शुरू करेंग तो आर्ट गैलरी के फोटो और वीडियो का ऐसा कलेक्शन मिलेगा को शायद कभी ख़त्म ही नही होगा जिसके लिए आप Google Arts and Culture वेबसाइट का रुख कर सकते हैं. इसके लिए इस लिंक पर जाएं.
Photo: Unsplash
https://es.ccm.net/faq/37408-como-visitar-galerias-y-museos-gratis-en-linea