साल 2018 में इंस्टाग्राम का अपना टेलीविजन चैनल IGTV लॉन्च हुआ. इसके साथ ही इसके, 1 बिलियन यूजर्स हो गए हैं. उस समय से ये प्लेटफार्म सभी तरह की कंपनियों के लिए बेहद अहम साबित हो रहा है. इस टीवी की मदद से कंपनियां अपने बड़ी संख्या में मौजूद ऑडियंस के लिए अपने प्रोडक्ट प्रोमोट कर सकती हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि IGTV क्या है, इस चैनल को कैसे क्रिएट किया जा सकता है और इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? आइए आज इस आर्टिकल में हम एक एक करके बताते हैं इसके बारे में.
IGTV इंस्टाग्राम का वीडियो प्लेटफार्म है. यह स्टैंडअलोन ऐप के रूप में काम करता है. हालांकि इसे आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टाग्राम ऐप्लिकेशन के जरिए भी एक्सेस किया जा सकता है.
इस स्पेस में, कोई व्यक्ति या कंपनी अपना चैनल क्रिएट कर सकते हैं. वैसे ये आइडिया खास कर ब्रांड और इन्फ्लूयेंसर्स के लिए ज्यादा बढिया है. क्योंकि इस चैनल से प्रोडक्ट प्रोमोशन का काम बढ़िया हो सकता है, इसमें पारंपरिक मार्केटिंग कैम्पेन से जुड़े बड़े बड़े खर्चों से बचा जा सकता है.
IGTV पर आप 60 मिनट तक के छोटे छोटे वीडियो या ऐड्स तैयार कर सकते हैं. ये कन्टेन्ट इंस्टाग्राम पर पब्लिश होते रहते हैं, इससे इसकी पहुंच बड़े पैमाने पर ऑडिएंस तक बन जाती है.
शुरू करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल IGTV ऐप डाउनलोड करें. ये एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध है. अकाउंट बनाने के लिए आपको इसे बस उस अकाउंट से लिंक करना होगा, जो आपके इंस्टाग्राम पर है. पहचान के लिए, होम स्क्रीन पर देखें. वहां दूसरे लोगों के पब्लिश किए हुए वीडियोज होंगे, टॉपिक के हिसाब से बंटे हुए होंगे. आप उस चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं जिनमें आपकी सबसे अधिक दिलचस्पी हो.
अपना चैनल कुछ इस तरह क्रिएट करें
1. सबसे पहले Settings में जाएं, इसके लिए आपको गियर आइकन दबाना होगा.
2. अब “Create channel” टैप करें और ऑन-स्क्रीन दिए गए निर्देश फॉलो करें.
3. आपके पास आपका चैनल पहले से होगा, उसे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जोड़ सकते हैं.
अपने चैनल में वीडियो कैसे ऐड करें
1. अपने प्रोफाइल पिक्चर को टैप करें. + आकार के सिम्बॉल में जाएं, यहां से आप अपने सेल फोन की फोटो और वीडियो गैलरी को एक्सेस कर सकते हैं.
2. आप जिस वीडियो को अपलोड करना चाहते हैं, उसे ऐड करें.
3. वीडियो लोड हो जाएगा. अपने स्टोर किए गए वीडियोज देखना हो तो आपको अपने प्रोफाइल फोटो के आइकन को दबाना होगा. ऐसा करने से आपको वे सारे वीडियोज दिखने लगेगें जो IGTV ऐप में लोड किए गए हैं.
IGTV पर वीडियो स्पेसिफिकेशन
-अवधि: कम से कम एक मिनट. यदि आप मोबाइल से अपलोड करते हैं तो अधिक से अधिक 15 मिनट और यदि आप IGTV वेब वर्जन से करते हैं तो 1 घंटा.
- फाइल टाइप: MP4 फॉरमैट. Vertical videos with an aspect ratio of 9:16 आस्पेक्ट रेश्यो वाले वर्टिकल वीडियोज या 16: 9 के हॉरिजेन्टल वीडियोज. अधिकतम 30 FPS (फ्रेम्स प्रति सेकेंड) और न्यूनत 720 पिक्सल रेजोल्यूशन.
- साइज: 10 मिनट के वीडियो के लिए 650 MB या उससे कम और बड़े वीडियोज के लिए 3.6 GB तक.
अपने क्रिएट होने के बाद से, IGTV बेहद दिलचस्प अवसर के रूप में सामने आया है जिससे आप दुनिया को वो दिखा सकते हैं, जो आपके पास है. यूट्यूब की तरह इंस्टाग्राम पर वीडियो देखना, लाखों यूजर्स के लिए रोज की बात हो गयी है.
अब जब कि ये अपने आप प्ले होते हैं, इसलिए इनके अधिक लोगों तक पहुंचने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं. इसके अलावा आप यहां वीडियोज को वर्टिकल फॉरमैट में भी अपलोड कर सकते हैं. इस कारण ये मोबाइल फ्रेंडली अधिक होता है.
हम चाहेंगे कि इसकी मदद से आप देखें दूसरे ब्रांड क्या कर रहे हैं, उसके हिसाब से आप खुद एक्सपेरिमेंट करें, नयी खोज करें. क्योंकिe IGTV आज के वक्त मजबूत मार्केंटिग प्लेटफार्म बन के उभर रहा है.
Foto: © 123RF.com