अगर आप Google +, गूगल सर्च, एंड्रॉयड, गूगल क्रोम, गूगल मैप आदि मे से किसी भी सर्विस पर अकाउंट बना चुके हैं तो एक चीज ध्यान रखिए - गूगल को आपकी सारी गतिविधियों पर नजर रखता है. आप क्या सर्च कर रहे हैं और आप किस वेबसाइट पर क्या खरीदने का मन बना रहे हैं. ये सब गूगल को पता होता है. आप Google Dashboard से कनेक्ट होकर स्वयं इस चीज की जानकारी पा सकते हैं.
गूगल क्रोम को ओपन करें और माय गूगल पर जाएं. फिर गूगल अकाउंट में साइन-इन करें. इसके बाद Personal info & privacy मे जाकर Account overview पर जाएं:
Dashboard को देखने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और पासवर्ड डालें:
आप अपने गूगल अकाउंट के जरिए एक्सेस होने वाले अलग-अलग सर्विसेज और प्रोडक्ट को कैसे इस्तेमाल करते हैं इसे देखने के लिए Google Dashboard एक ऑप्शन देता है. उदाहरण के लिए, आपने प्लेस्टोर, बुकमार्क, ईमेल, फोटो, Google + पोस्ट्स आदि से जितने भी ऐप इन्सटॉल किया है उन सबको देख सकते हैं:
Image: © Google.