एंड्रॉयड गूगल प्लस में जियोटैगिंग को डिसेबल करें


Google+ ऐप आपके एंड्रॉयड डिवाइस से अपलोड किए गए मीडिया फाइल में से जियो टैग्स को हटाने का एक बेहद सरल तरीका बताता है.

गूगल प्लस - फोटो और वीडियो पर जियोटैगिंग डिसेबल करें

Apps पर जाएं, Google + को ओपन करें और फिर Menu बटन > Settings पर टैप करें. अब Account settings में जाएं और अपने यूजरनेम पर टैप करें या उसे दबाएं. Google+ पर <bold>Show geo location by default on newly shared albums. You can change this setting per album चेकबॉक्स को क्लियर करें:

Image: © tanuha2001 - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "एंड्रॉयड गूगल प्लस में जियोटैगिंग को डिसेबल करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.