कहीं आपका ईमेल सर्विस आपको रिसीव होने वाले ईमेल में To: (रेसिपिएंट) फिल्ड की जगह Undisclosed Recipients तो डिस्पले नहीं कर रहा? आज हम इस लेख में आपको ऐसा होने का कारण बताने वाले हैं.
ईमेल के 'To' फील्ड में 'Undisclosed Recipients' क्यों दिख रहा है?
किसी ईमेल के 'To' फिल्ड में 'Undisclosed Recipients' तब दिखाई देता है जब ईमेल का सेंडर आंख मूंद कर सभी रेसिपिएंट (or
BCCs) को कॉपी करता है:
रेसिपिएंट की गैरमौजूदगी में, ये फिल्ड अपने आप "Undisclosed Recipients," के रूप में भर जाता है. इसका मतलब ये हुआ कि रेसिपिएंट को छिपाया गया है.
ईमेल में CC और BCC के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए, आप CC और BCC के बीच अंतर पर हमारा लेख पढ़ सकते हैं.
Image: © Patrick Amoy - Unsplash.com