आप Webmaster हो या Regular User, कई बार Google USA Site आपके लिए बड़े काम की साबित होती है. इस पर आप अमेरिकन यूजर से जुड़े सर्च रिजल्ट या अंग्रेजी भाषा से जुड़े ज्यादा बेहतर रिजल्ट पा सकते हैं. आप जब भी कोई सर्च करते हैं, गूगल सर्च अपने आप आपको आपके देश के पेज पर ले जाता है. पर आप इसे रोक सकते हैं.
इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि आप
दूसरे देशों से गूगल यूएस को कैसे एक्सेस कर सकते हैं.
Google US Site Access करें
यदि आप चाहते हैं कि गूगल आपको ऑटोमैटिकली आपके देश के डिफॉल्ट पेज पर सर्च को रिडायरेक्ट ना करे, तो आपको
No Country Redirection लिंक का इस्तेमाल करते हुए नेविगेट करना होगा.
ऐसा करने के लिए आपको बस अपने ब्राउजर में
http://www.google.com/ncr टाइप करना होगा. जैसे ही आप
Enter दबाएंगे, आपके पेज पर गूगल यूएसए होमपेज फिक्स हो जाएगा. आपके देश का डिफॉल्ट पेज एकदम नीचे दाहिने कॉर्नर पर दिखाई देता रहेगा, ताकि आप कभी भी उस पेज पर वापस चले जाएं:
Foto: © d8nn – Shutterstock.com