Google Account creation date ka pata karein

दूसरे कई लोगों की तरह हो सकता है कि आपका Google अकाउंट कुछ दिन तक सक्रिय रहा हो. गूगल में ऐसा कोई फीचर नहीं है जो आपके अकाउंट का creation date बताए.

हालांकि, यदि आप इसे खोजने में दिलचस्पी रखते हैं तो ऐसा किया जा सकता है.

Google Account का क्रिएशन डेट पता करें

डेस्कटॉप कंप्यूटर से अपने जीमेल अकाउंट में लॉग-इन करें. अब अपने अकाउंट सेटिंग को एक्सेस करने के लिए gear icon को क्लिक करें.

अब Forwarding and POP/IMAP ऑप्शन को सलेक्ट करें. POP forwarding आपके अकाउंट के क्रिएशन की तारीख से एक्टिवेट किया गया होगा:

Image: © Benny Marty - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Google Account के क्रिएशन डेट को कैसे खोजें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें