LG Smart TV settings mein subtitles kaise enable karein

आप कोई फ़िल्म देख रहे हों, या टीवी सीरियल सबटाइटिल डिस्पले बहुत उपयोगी टूल है. यह उन लोगों की मदद करता है जो प्रोग्राम देखते समय अपनी भाषा में उसे देखना चाहते हैं. अधिकांश डिवाइसेज में ये होता है और इसे एक्टिव करना बहुत आसान है.

आज हम आपको अपने LG Smart TV पर सबटाइटिल के ऑटोमेटिक डिस्पले को एनेबल करना सिखाएंगे.

LG Smart TV सेटिंग में सबटाइटिल एनेबल करें

सबसे पहले अपने रिमोट पर Homeबटन को दबाइए. सबसे ऊपर दाहिनी ओर कॉग आइकन को सलेक्ट करें और Settings > Accessibility > Subtitle में जाएं.

Subtitle स्विच को टॉगल करते हुए ON करें और अपने चेंजेज को अप्लाई करें.

Image: © LG.

यह भी पढ़ें
  • Boyhood subtitles
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "LG Smart TV पर सबटाइटिल कैसे डिस्पले करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें