Twitter में विशेष बग आने की वजह से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर से उनका पासवार्ड बदलने का आग्रह किया है. असल में कंपनी ने अपने यूजर को इस बात के लिए पहले ही जानकारी दी है उनके इंजीनियर इस बग पर काम कर रह रहें पर यह आपके अकाउंट और उससे जुडी पर्सनल जानकारी को न गायब करे, इसीलिए आपको पासवर्ड बदल देना चाहिए. पर यह काम कैसे होगा, इस बात की जानकारी हमने इस पोस्ट में दी है.
सबसे इस लिंक पर जाएँ और उसके बाद अपना Twitter Username, मेल या फोन नंबर डालकर Search पर क्लिक करें:
इसके बाद आपको आपके अकाउंट की पहचान कराई जाएगी और उसकी Security Settings में डाले गए आपके मेल ID और फोन नंबर को के कुछ शब्द और अंक आपके सामने डिस्प्ले किए जाएंगे. उनमे से एक ऑप्शन का चयन करके आप पासवर्ड बदल सकते हैं:
अगर आपने मेल का ऑप्शन चूज किया था तो आपके मेल इनबॉक्स में सीधे एक लिंक जाएगा जिस पर जाकर आप पुराना और नया कॉम्बिनेशन डालकर पासवर्ड बदल सकते हैं. अगर आप फोन का ऑप्शन चूज करते हैं तो आपके पास एक SMS आएगा जिसमें भेजे गए अंकों को अगली स्क्रीन पर डालना होगा और फिर Submit पर क्लिक करना होगा:
अगर आपने अकाउंट लॉग इन कर लिया है तो आपको स्क्रीन पर दाहिनी तरफ दिख रही अपनी फोटो आइकन पर क्लिक करके Settings & Privacy पर क्लिक करना होगा:
अगली स्क्रीन पर Password सेलेक्ट करना होगा:
अगली स्क्रीन पर आपको Current Password यानी वर्तमान पासवर्ड और New Password डाल सकते हैं:
पासवर्ड हमेशा मजबूत होना चाहिए. अच्छा पासवर्ड चूज करने के लिए हमने एक आर्टिकल लिखा है जिसको आप यहां पढ़ सकते हैं.
Image: © Twitter.