आपके लैपटॉप में यह समस्या कभी भी आ सकती है. आपके लैपटॉप का इनबिल्ट माउस यानि की टचपैड कभी भी खराब हो सकता है. और एक बार वो काम करना बंद कर दे तो फिर लैपटॉप में कुछ भी हो पाना मुश्किल हो जाता है. यह तब होता है जब यह गलती से या अपने आप Disable हो जाए. आपको इसे वापस ऑन करना होगा.
वैसे किसी भी समस्या का पहला समाधान है कि अपने लैपटॉप को रीस्टार्ट करें. अगर इसके बाद भी टचपैड काम नहीं कर रह है. तो Control Panel > Mouse > Settings > Enable (या डिसेबल करने के लिए Disable पर क्लिक करें):
लैपटॉप के कुछ मॉडल में कीबोर्ड में एक Shortcut के माध्यम से इसको वापस एक्टिवेट किया जा सकता है. जैसे की ACER के लैपटॉप पर FN + F7 को दबाकर टचपैड इनेबल या डिसेबल किया जा सकता है.
Image: © Daniel Wiedemann - Shutterstock.com