हम सब जानते हैं कि π यानी पाई एक कॉन्स्टेन्ट फिगर है. ये एक सिम्बल है जो गणित, विज्ञान जैसे क्षेत्र में खूब इस्तेमाल होता है. साथ ही, ये भी जानते हैं कि ऐसा कोई वर्चुअल या फिजिकल कीबोर्ड नहीं है जिससे हम इस सिम्बॉल को सीधा टाइप कर सकें. आप इसे किस तरह लिख सकते हैं, ये आपके कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर निर्भर करता है..
मोबाइल पर इसका इस्तेमाल कॉपी और पेस्ट फंक्शन की मदद से आसानी से हो सकता है.
आप विंडो के जिस भी वर्जन का इस्तेमाल करते हैं, उसके मुताबिक Windows + R बटन को दबाएं. फिर charmap टाइप करके Enter प्रेस करें. आपके सामने Character Map विंडो ओपन होगा. अब Search में जाकर बॉक्स में pi टाइप कीजिए और Search बटन को दबाइए. इसे सलेक्ट कीजिए और Select बटन प्रेस कीजिए. अब आपको कर्सर को वहां रखना होगा जहां आप इसे पेस्ट करना चाहते हैं. फिर Ctrl + V दबाइए.
आपको सबसे पहले option का बटन दबाना होगा. अब इसे बिना रिलीज किए bold>P</bold> को दबाइए. दोनों कीज को छोड़ दीजिए. आपको सामने pi सिम्बॉल दिखेगा.
अगर आप अपने Word डॉक्यूमेंट में पाई सिम्बॉल डालना चाहते हैं, तो सबसे पहले Insert टैब पर जाइए और वहाँ Symbol > More symbols को क्लिक कीजिए. जो विंडो ओपन होगा, उसमें pi सिम्बॉल को खोजिए. मिलने पर उसे सलेक्ट कीजिए और फिर Insert बटन को दबाइए.
अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर वेब ब्राउजर ओपन कीजिए. यहां सर्च बार में जाकर pi टाइप कीजिए. सामने रिजल्ट आएगा. उस लिस्ट में से अपने टेक्स्ट में जिस पेज पर pi सिम्बॉल है उस पेज को ओपन कीजिए. इस सिम्बॉल को अब जहां चाहे कॉपी करके पेस्ट कर दीजिए.
Photo: © 123RF