Photoshop me Image Backgrounds ko quickly remove kaise karein

इंटरनेट पर मौजूद अधिकांश तस्वीरों या ईमेजेज में बैकग्राउंड होता है. ये बैकग्राउंड या तो काला होता है या सफेद. यदि आप इस बैकग्राउंड को हटाना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप सेलेक्शन टूल की मदद से बैकग्राउंड को सेलेक्ट करें और इसे डिलीट कर दें. लेकिन इससे भी फास्ट तरीका है जिसकी मदद से आप ब्लैक एंड व्हाइट बैकग्राउंड को हटा सकते हैं. आप इसके लिए फोटोशॉप (यदि ईमेजेज कई अलग अलग लेयर्स से बने हैं) की मदद ले सकते हैं.

Photoshop पर Image Background को फटाफट कैसे हटाएं

Photoshop पर मौजूद ईमेज को ओपन करें. Blending Option को ओपन करने के लिए अपने Thumbnail Layer को डबल-क्लिक करें. इसके बाद Blending Options (पहला टैब) में जाएं और फिर ग्रे (नीचे) के लिए कम्पैरिजन में जाएं. व्हाइट बैकग्राउंड हटाने के लिए स्लाइडर को थोड़ा सा बाएं (आमतौर पर 250 यूनिटतक पर्याप्त होगा) खींचे.


अब इसके विपरीत, ब्लैक बैकग्राउंड को हटाने के लिए ब्लैक स्लाइडर को दाएं खींचे.



Photo: © Medium.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Photoshop में Image Background कैसे हटाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.