कुछ YouTube Video की टाइमलाइन छोटी होती है या कभी-कभी किसी वीडियो में कोई समस्या या कंट्रोवर्सी आने पर उसको डिलीट करना होता है. अगर वो ऑनलाइन हो तो यह काम कभी कभी मुश्किल हो जाता है. इस छोटे से लेख में समझाया गया है कि YouTube Channel से Video कैसे हटाया जाए. वीडियो मैनजर मेन्यू की सहायता से वीडियो को मोडीफाई, डिलीट या छिपाया जा सकता है.
सबसे पहले यूट्यूब पर साइन-इन करें इसके बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाहिने तरफ आपकी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें. फिर Creator Studio पर क्लिक करके Video Manager में जाएँ. इसके बाद पब्लिश किए गए वीडियो दिखने लगेंगे. अब जिस वीडियो को डिलीट करना हो उसके बाएं तरफ के बॉक्स पर क्लिक करके वीडियो का चयन करना चाहिए. इसके बाद यह स्टेप पूरे करें: Edit > डिलीट:
इसके बाद Yes, Delete पर क्लिक करके क्रिया को कन्फर्म करें:
Photo: © bloomua - 123RF.com