Ping Command ke result ko Text File mein export karein

Windows आपके लोकल नेटवर्क में मौजूद दूसरे कंप्यूटर्स को मैसेज भेज सकता है. इसे ping कहते हैं. यदि आप Ping Command के रिजल्ट को Text File में एक्सपोर्ट करना चाहते है, और ये करना आपको नहीं आता तो ये ट्यूटोरियल आपकी मदद कर सकता है.

Ping Command के रिजल्ट को अपने आप कैसे एक्सपोर्ट करें

कमांड प्रॉम्पट को Start > Run में जाकर ओपन करें और वहां cmd टाइप करें. इसके बाद C:\>ping nameofwebsite.com >> c:\Test.txt -t" टाइप करें. अब आपका ping कमांड डिस्पले होने लगेगा.

Image: © Olivier Le Moal - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Ping Command रिजल्ट को Text File में एक्सपोर्ट करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.