कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वालों को अक्सर अपने operating system में changing the pre-set language का कठिन काम करना पड़ता है. ये बदलाव या तो इंग्लिश से उनकी पसंद की भाषा में या किसी दूसरी भाषा से इंग्लिश में होता है. हालांकि यदि आपके पास कुछ बुनियादी फॉरमैटिंग की जानकारी हो तो आपके ऑपरेटिंग सिस्टम को कस्टमाइज करना आसान है. यहां जिस तरह की प्रक्रियाओं का सुझाव दिया गया है वो अधिकांश अपडेटेड विंडोज वर्जन जिसमें Windows 7, Windows 8 और Windows 10 शामिल है, के काम आता है.
सबसे पहले Control Panel > Windows Update में जाएं और Optional windows update के अंतर्गत लैंग्वेज पैक को डाउलोड करें. Windows Vista जैसे दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम को शायद थोड़े माडिफाइड प्रक्रिया की जरूरत होगी.
यहां Windows key + I को दबाएं. अब Time & Language > Region & Language > Add a language को क्लिक करें.
उस भाषा को चुनें जिसे आप ऐड करना चाहते हैं. फिर कोई भी जरूरी लैंग्वेज पैक डाउनलोड करें. इसके लिए Options को क्लिक करें. इसके बाद Set as default को क्लिक करें. यदि संभव हो तो स्थानीय सामग्री या लोकल कंटेन्ट को पाने के लिए अपने देश या इलाके को सेट करें.
अब Power User menu को लॉन्च करें. इसके लिए आपको Windows key + X को क्लिक करना है. इसके बाद Control Panel > Add a language > Advanced settings > Apply language settings to the Welcome screen, system accounts, and new user accounts पर क्लिक करना है.
Welcome screen and new user accounts सेक्शन में ऐडमिनिस्ट्रेटिव टैब पर जाकर Copy settings को क्लिक कीजिए. इसके बाद Welcome screen and system accounts और New user accounts के बगल में दिए गए बॉक्स को चेक करें. अब OK को दो बार क्लिक करें.
अपना कंप्यूटर रीस्टार्ट करें. रीस्टार्ट करने पर आपका नई डिफॉल्ट लैंग्वेज प्रक्रिया के दौरान चुने गए लैंग्वेज में से एक होना चाहिए.
Image: © Signs and Symbols - Shutterstock.com