YouTube Hindi Account me sahi channel and video keywords daliye

YouTube दुनिया में ही नहीं बल्कि भारत में भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है. रिलायंस जियो के सस्ते Data Pack आने के बाद से देश में इंटरनेट यूज करने वालों की संख्या और इंटरनेट डाटा दोनों की खपत बढ़ी है. और इसी के साथ YouTube पर Video Consumption खपत भी बढ़ी है.

इसके बावजूद कई लोग आज भी हिंदी वीडियो चैनल बनाने और अच्छा हिंदी कंटेंट डालने पर भी अच्छे पेज व्यू नहीं कमा पा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे हिंदी कंटेंट वाले Hindi YouTube Channel को हिट बनाया जाये.

हिंदी YouTube चैनल पर कैसे Keywords डालें

सबसे जरूरी है Keyword. Hindi YouTube Channel को हिट बनाने के लिए सबसे जरूरी हैं कीवर्ड. सही कीवर्ड आपके YouTube चैनल को बस कुछ महीनों में ही हिट बना सकते हैं. इसी शुरुआत करें चैनल कीवर्ड से. यह कैसे डालते हैं, ये जानने के लिए यह हाउ टू पढ़ें. पर इसमें कौन से कीवर्ड भरने हैं, आइए इसके बारे में हम यहां बताते हैं.

अच्छे Channel Keyword और Video Keyword कैसे लिखें

आप क्या पब्लिश करते हैं? इस चीज का जवाब ही कीवर्ड बनाने में मदद करेगा. आपके अपने चैनल कीवर्ड बस इसी से जुड़े हुए होने चाहिए. कोशिश करें कि कुछ ऐसे Keywords हों जो आपके चैनल कीवर्ड भी बने और आपके सभी वीडियो के कीवर्ड भी बने. यह कीवर्ड उस Content Category (लाइफस्टाइल, टेक, ह्यूमर, पॉलिटिक्स आदि) के सबसे फेमस Keyword में से ही होनी चाहिए. इसका पता आप Google Trends से लगा सकते हैं. सारे Keywords कम से कम 2 शब्दों के रखिए.

Channel Keyword और Video Keyword किस भाषा में लिखें

अंग्रेजी! इसका कारण थोड़ा अजीब है पर आपको अपने 98% Keyword English में लिखना है. मान लीजिए कि आप 100 कीवर्ड लिख रहे हैं तो उसमें केवल 2 कीवर्ड हिंदी में लिखने हैं. बाकी सारे English में. सारे कीवर्ड आपकी हेडलाइन और कंटेंट से जुड़े होने चाहिए. वही कीवर्ड जो आपने वीडियो के Description में भी अच्छे से यूज किए होंगे.

Photo: © YouTube.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Hindi YouTube चैनल पर अच्छे Keywords डालें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.