किसी भी ब्रांड का लोगो उसका पहला इम्प्रेशन होता है. एक अच्छा लोगो न केवल आपको मशहूर कर देता है, बल्कि आपके प्रोडक्ट या ब्रांड को पहचान दिलाता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे Canva की मदद से अच्छा लोगो बनाया जाए.
कैनवा एक ऑनलाइन टूल है जिसकी मदद से आप एक अच्छा लोगो बना सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले इस लिंक पर जाइए. इसके बाद Start Designing a Custom Logo पर क्लिक करिए. यह पेज आपको नए लॉग इन पेज पर ले जाएगा. Sign-up करने के बाद Logo डिजाइन करने की प्रक्रिया शुरू होगी.
इसके बाद आपको स्क्रीन पर दाहिनी तरफ एक ब्लैंक पेज और बाईं तरफ लोगो के कस्टम डिजाइन दिख रहे होते हैं. आप चाहें तो इनमे से किसी एक का चयन करके अपने ब्रांड के हिसाब से रंग, शब्द और बैकग्राउंड में बदलाव कर सकते हैं:
ध्यान रहे, आप इनमे से उन्ही डिजाइन का उपयोग कर सकते हैं जिनके नीचे FREE लिखा हुआ हो:
अगर आपको कोई भी डिजाइन पसंद नही आया तो आप बाई तरफ दिए गए ऑप्शन में से एक का चयन कर सकते हैं. इसमें आपको ELEMENTS, TEXT, BKGROUND और UPLOADS ऑप्शन मिलेंगे:
ELEMENTS ऑप्शन में आपको 9 ऑप्शन और अपनी क्रिएटिविटी को प्रजेंट करने के लिए कई सारे ऑप्शन मिलेंगे. वहीं TEXT में शब्दों को लिखने के ऑप्शन मिलते हैं. दुनिया में कई सारे Logo केवल शब्दों से बने हैं. इसीलिए यह सेक्शन सबसे ज्यादा जरुरी है. BKGROUND में आप पीछे का कलर और डिजाइन का चयन कर सकते हैं. इसी तरह UPLOADS में जाकर आप अपना कस्टम फोटो अपलोड कर सकते हैं.
बनाने के बाद इस डिजाइन को आप JPG, PDF और PNG फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं: