Console mein prayog anewale Call of Duty Commands ki List

हम आपके लिए आज वैसे commands की लिस्ट लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल आप Call of Duty के मल्टीप्लेयर सेशन के दौरान कर सकते हैं. यदि आपको पास आपके गेम की सेटिंग को एनेबल करने का ऑप्शन है तो इनको आप सीधे कंसोल के जरिए प्रयोग में ला सकते हैं.

In-Console प्रयोग के लिए Call of Duty Commands

/serverinfo सर्वर सेटिंग और कंफिगरेशन को दिखाता है.

/map [map name] चुने हुए मैप को लोड करता है.

/map_rotate रोटेशन में आने वाले अगले मैप को लोड करता है. यह आपके सर्वर पर मौजूद 'sv_maprotation' फाइल में सेट होता है.

/map_restart मौजूदा मैप को रीस्टार्ट करता है.

/fast_restart ठीक /map_restart की तरह मौजूदा मैप को रीस्टार्ट करता है. लेकिन यह उसके मुकाबले अधिक तेज होता है. क्योंकि यह मैप को दोबारा लोड नहीं करता. यह केवल मैप को रीस्टार्ट करता है.

/status कनेक्टेड प्लेयर्स के बारे में जानकारियां दिखाता है. इसमें ID, स्कोर, पिंग, GUID, नाम और IP ऐड्रेस शामिल है.

/tell [player id] खास प्लेयर के लिए मैसेज डिसप्ले करता है. ID को the /status कमांड की मदद से खोजा जा सकता है.

/clientkick [player id] सर्वर से दिए गए प्लेयर को निकाल देता है.

/banClient [player id] दिए गए प्लेयर पर पाबंदी लगाता है. प्लेयर का GUID ban.txt में ऐड हो जाता है.

/tempBanClient [player id] प्लेयर की आईडी की मदद से अस्थायी रूप से किसी प्लेयर पर रोक लगाता है. अस्थायी समय की अवधि को सर्वर कंफिगरेशन फाइल में जाकर बदला जा सकता है.

/tempBanUser [player name] प्लेयर का नाम इस्तेमाल करते हुए किसी प्लेयर पर अस्थायी रूप से रोक लगाता है.

/unbanUser [player name] दिए गए यूजर की ओर से लगाई गई पाबंदी को हटाता है. यदि ban.txt में उस प्लेयर का नाम एक बार से अधिक दिखाई देता है तो आप फाइल को एडिट कर सकते हैं और ्मैनुअल तरीके से आप प्रतिबंधित प्लेयर को निकाल सकते हैं.

/dumpuser [player name] प्लेयर के बारे में बताता है.

/killserver आपके सर्वर को बंद कर देता है.

Image: © Roman Luka - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Console में काम आने वाले Call of Duty कमांड की लिस्ट" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें