TeamSpeak एक VoIP सॉफ्टवेयर है. इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप आसानी से कॉफ्रेंस कॉल कर सकते हैं. इसमें बहुत तरह के फीचर होते हैं. Push-to-Talk उन्हीं में से एक है. यदि आप Push-to-Talk फीचर को एनेबल करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं कि इसे कैसे करते हैं तो आज का ये ट्यूटोरियल आपकी मदद करेगा.
सबसे पहले Settings > Options > Capture को क्लिक करें. अब Push-To-Talk को सलेक्ट करें और फिर एक hot key को चुनें:
अापने अभी जो बदलाव किए हैं उन्हें सेव करने के लिए OK को क्लिक करें.
Image: © TeamSpeak.