Edit PDF Files online without Adobe Acrobat software

PDF फाइल की महत्वता भारत के विभिन्न ऑफिसों में काम करने वाले लोग अच्छी तरह से समझ सकते हैं. PDF फाइलों की खासियत यही है कि एक बार बनने के बाद उसमे कोई बदलाव नही किया जा सकता है. अगर आपको बदलाव करना है तो फिर आपको Adobe Acrobat खरीदना होगा. पर अगर आप चाहें तो इस सॉफ्टवेयर बिना इतना पैसा खर्च किए भी काम निपटा सकते हैं.

PDF फाइलों को कैसे एडिट करें

आवश्यकता ही जुगाड़ की जननी होती है. बिना Adobe Acrobat खरीदे भी PDF फाइल को एडिट किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी PDF फाइल Google Drive में अपलोड करनी होगी. अपलोड होने के बाद New > File Upload और उसके बाद जिस जगह पर फाइल सेव है उस फोल्डर में ले जाइए. फाइल अपलोड करिए.

एक बार फाइल अपलोड हो जाए उसके बाद My Drive सेक्शन में जाएं:


उसके बाद जिस फाइल को एडीट करना है, उस पर राइट क्लिक करिए. उसके बाद Open with के साइड ड्रॉपडाउन में Google Docs सेलेक्ट करिए:


इसके बाद फाइल खुल जाएगी. अपने पसंद के अनुसार बदलाव करके फाइल को वापस PDF या वार्ड फॉर्मेट में सेव करीए.

Image: © Vitaly Galdaev - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "PDF फाइलों को कैसे ऑनलाइन एडिट करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.