Linux एक बहुआयामी ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर कीबोर्ड पर अलग अलग तरह के कीज का इस्तेमाल करते हुए एक मानक Vi सर्च कर सकते हैं.
इस ट्यूटोरियल में आपके लिए उन अलग अलग तरह के कीज और फंक्शन की सूची दी जा रही है जिनका इस्तेमाल करते हुए आप Vi/Vim में वर्ड को खोज और पा सकते हैं.
Vi/Vim में word खोजने के लिए आपको बस / या ? की टाइप करना है. और इसके बाद जो वर्ड आप ढूंढ़ रहे हैं, उसे टाइप करना है.
वर्ड एक बार मिल जाए तो आप वर्ड के अगले अकरेंस पर सीधा जाने के लिए n की को प्रेस कर सकते हैं.
Vi/Vim आपको उस वर्ड को भी खोजने में मदद करता है जिसपर आपका कर्सर है. ऐसा करने के लिए उस टर्म पर कर्सर लाइए. इसके बाद इसे देखने के लिए * या # को दबाएं.
Image: © Hazal Uzuner - Shutterstock.com