Facebook दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता सोशल मीडिया ऐप है. कंपनी हर दिन कुछ न कुछ नया करती है. इसी कड़ी मे अब LPG गैस के सिलेंडर को Online Book करने का ऑप्शन भी आ गया है. आइए जानते हैं कि Facebook से LPG Gas कैसे बुक करें.
Facebook पर Indian Oil Corporation Ltd. के आधिकारिक पेज पर जाइए:
पेज पर जाते ही Book Now बटन दिखेगा. दाहिनी तरफ दिख रहे इस बटन पर क्लिक करें:
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल कर आ जाएगा. इस स्क्रीन पर आपको रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, नाम और LPG ID भरकर Continue बटन पर क्लिक करना होगा:
इसके बाद फिर से आपके सामने Book Now का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक कीजिए. यह अगले पेज पर आपकी गैस एजेंसी का नाम दिखाएगा जिसके बगल मे क्लिक करना है. इसके बाद आपकी गैस पासबुक खुल जाएगी और आपके रजिस्टर्ड मेल आईडी पर मेल के द्वारा कन्फर्मेशन भी दिया जाएगा.
Image: © Alexey Boldin - Shutterstock.com