भाग दौड़ भरी जिंदगी में अक्सर जरूरी काम के लिए समय नहीं मिलता है. और रविवार को जब आप फ्री होते हैं तो उस काम को पूरा करने वाली दुकानें या ऑफिस बंद रहते हैं. ऐसी मे क्या करेंगे? SIM Card खरीदना भी उनमे से एक है. पर अब एक ऐसी सुविधा आ गई है जिसके माध्यम से घर बैठे बैठे SIM Card खरीदा एवं पाया जा सकता है.
एक स्टार्टअप वेबसाइट ने SIM कार्ड की होम डिलिवरी शुरू की है. इसके लिए सबसे पहले आपको 10 Digi की साइट पर जाना होगा और उसके बाद आपकी लोकेशन का चयन करना होगा:
इसके बाद आपको किस प्रकार का सिम कार्ड पाना है इस बात का चयन करना है. इस साइट पर आपको प्रीपेड, पोस्टपेड, इंटरनेशनल कार्ड, डाटा सर्विस समेत कई सारे सिम कार्ड के ऑप्शन मिलेंगे:
जिस सिम कार्ड को लेना है उस पर कर्सर ले जाते ही ड्रॉपडाउन मेन्यू मे कंपनियों का नाम खुल कर आएगा. उस पर कंपनी का चयन करिए:
इसके बाद उस कंपनी के सभी प्लान सामने दिखेंगे. जिनमे से एक का चयन करना है. कंपनी के अनुसार वो मार्केट प्राइज़ से कम कीमत पर सिम कार्ड बेच रही है और खास बात यह है कि डिलिवरी चार्ज भी नही देना है. आप SIM कार्ड बुक करने से तीन घंटे के अंदर ही डिलिवरी पा सकते हैं. ऑनलाइन पेमेंट और कैश ऑन डिलिवरी मे से एक ऑप्शन का चयन कर सकते हैं. डिलिवरी के ही समय eKYV के लिए सारे डॉकयुमेंट देने होंगे.
Image: © AlexLMX - Shutterstock.com