सैमसंग गैलेक्सी नोट 5: ऑटो रीस्टार्ट सेट करें

अपने फोन की परफोरमेंस सही करने के लिए कोई यूजर सबसे ज्यादा किसी चीज का सहारा लेता है तो वो है फोन को रिबूट या रीस्टार्ट करना. फोन की रीस्टार्ट होते ही रैम स्वयं ही क्लीयर हों जाती है एवं ऑपरेटिंग सिस्टम रिबूट हो जाता है. पर अगर आपको ऐसा ऑप्शन पता चले जिसमे ऐसा सभी टास्क आपका फोन खुद ही मैनेज करले? नीचे दिए गए स्टेप से आप अपने सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 फोन में ऑटो रीस्टार्ट फीचर शुरू कर सकते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी नोट फोन को ऑटो रीबूट करें

मेन्यू में सेटिंग्स मे जाकर Personal पर क्लिक करें और Backup & restore मे जाकर Device Management पर क्लिक करके Auto Restart ऑप्शन का चयन करें. ऑटो रीस्टार्ट को स्वाइप करके ऑन करें. इसके बाद जब भी कभी आपका फोन प्रयोग न होने पर, बैटरी 30% से ज्यादा होने पर एवं सिम कार्ड लॉक न होने पर रीस्टार्ट होगा.

आप यह फीचर किसी विशेष दिन या समय पर भी रन कर सकते हैं. इसके लिए Auto restart frequency पर जाएं. उसके बाद Auto restart time एवं Auto restart day पर सेट करें.

Image: © Samsung.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "सैमसंग गैलेक्सी नोट 5: ऑटो रीस्टार्ट सेट करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें