विंडोज स्टोर से डाउनलोड किया गया ऐप खुद ब खुद C:\Program Files\WindowsApps में इंस्टॉल हो जाता है. क्या अब आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के प्राइमरी ड्राइव में स्पेस कम हो गया है? कोई बात नहीं. आप अपनी ऐप्स को बहुत आसानी से मूव कर सकते हैं. विंडोज 10 की मदद से आप विंडोज स्टोर से डाउनलोड किए गए ऐप्स को कुछ आसान स्टेप्स की मदद से दूसरे ड्राइव में ले जा सकते हैं.
Start > Settings > System > App & Features पर जाकर क्लिक करें. अब तब तक इंतजार करें जब तक कि Windows 10 आपके क्ंप्यूटर में इंस्टॉल किए गए सभी ऐप को सूचीबद्ध न कर लें और आप जिस ऐप को मूव करना चाहते हो उसे न सर्च कर लें. आप ये भी कर सकते हैं कि सीधा सर्च बार में जाकर आपको जो ऐप चाहिए उसका नाम वहां टाइप करें.
एक बार सूची में से ऐप को चुन लिए जाने के बाद (Uninstall के ठीक बगल में) Move बटन को क्लिक करें. इसके बाद जिस ड्राइव में ले जाना हो उसको चुनें. यदि Move बटन आपको नहीं दिख रहा तो इसका सीधा सा इतना मतलब है कि चुने गए ऐप को आप कहीं और मूव नहीं कर सकते.
Image: © Microsoft.