विंडोज 10 में डिवाइस मैनेजर एक्सेस करें

डिवाइस मैनेजर के जरिए आप अपने कम्यूटर पर इंस्टॉल किए गए सॉफ्टवेयर एवं ड्राइवर में होने वाली गड़बड़ी को ठीक कर सकते हैं. कोई हार्डवेयर काम नहीं कर रहा हो या ड्राइवर को अपडेट करना हो, इसके लिए आपको डिवाइस मैनेजर में पहुंचना ही होगा. पर यदि आप विंडोज 10 में डिवाइस मैनेजर को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो ये ट्यूटोरियल आपकी मदद करेगा.

डिवाइस मैनेजर कैसे खोलें

पहला तरीका

विंडोज 10 के Search Bar में जाकर Device manager (डिवाइस मैनजर) या Update device drivers लिखें एवं इंटर करें:

दूसरा तरीका

विंडोज बटन एवं X को एक साथ दबाएं या विंडोज 10 के पॉवर यूजर मेन्यू खोलने के लिए Start Menu पर राइट क्लिक करें. इसके बाद Device Manager पर क्लिक करें:

तीसरा तरीका

Run (रन) कमांड पर जाएं एवं devmgmt.msc टाइप करें. इसके बाद इंटर दबाएं:

चौथा तरीका

क्लिक करें Start > Settings > Devices > Connected Devices > Related Devicesऔर अब Device Manager पर क्लिक करें:

Image: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "विंडोज 10 में डिवाइस मैनेजर एक्सेस करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.