Adobe Reader आपके PDF फाइलों को ओपन और एडिट करने का बहुत अच्छा टूल है. साथ ही, इसमें आपकी बताई हुई फाइलों का स्क्रीनशॉट लेने की क्षमता होती हैैै. यदि आप ऐसा करना चाहते हैं पर नहीं जानते कि कैसे, तो इस ट्यूटोरियल में बताए गए तरीके को फॉलो करें.
Adobe Reader मेंं अपने पीडीएफ फाइल को ओपन करें. अब Edit > Take a Snapshot को क्लिक करें.
ऐसा करते ही आपका कर्सर एक छोटे से क्रॉस में बदल जाएगा. अब आप राइट-क्लिक करते हुए उस एरिया को सलेक्ट करें जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं और फिर माउस बटन को उस एरिया के चारों तरफ ड्रैग करें. जैसे ही आप माउस बटन को रिलीज करेंगे, आपको एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा:
कॉपी किए हुए ईमेज को अपने मनचाहे ईमेज एडिटर में पेस्ट करें और अपनी फाइल को सेव करें:
किसी सलेक्शन को अनडू करने के लिए, आपको बस CRTL + SHIFT + A का बटन दबाना है.
Image: © dennizn - Shutterstock.com