Adobe Reader me PDF file ka snapshots kaise le

Adobe Reader आपके PDF फाइलों को ओपन और एडिट करने का बहुत अच्छा टूल है. साथ ही, इसमें आपकी बताई हुई फाइलों का स्क्रीनशॉट लेने की क्षमता होती हैैै. यदि आप ऐसा करना चाहते हैं पर नहीं जानते कि कैसे, तो इस ट्यूटोरियल में बताए गए तरीके को फॉलो करें.

Adobe Reader में PDF File का स्नैपशॉट लें

Adobe Reader मेंं अपने पीडीएफ फाइल को ओपन करें. अब Edit > Take a Snapshot को क्लिक करें.

ऐसा करते ही आपका कर्सर एक छोटे से क्रॉस में बदल जाएगा. अब आप राइट-क्लिक करते हुए उस एरिया को सलेक्ट करें जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं और फिर माउस बटन को उस एरिया के चारों तरफ ड्रैग करें. जैसे ही आप माउस बटन को रिलीज करेंगे, आपको एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा:


कॉपी किए हुए ईमेज को अपने मनचाहे ईमेज एडिटर में पेस्ट करें और अपनी फाइल को सेव करें:


किसी सलेक्शन को अनडू करने के लिए, आपको बस CRTL + SHIFT + A का बटन दबाना है.

Image: © dennizn - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
  • Screenshot to pdf
  • How to take screenshot in adobe reader - सर्वश्रेष्ठ जवाब
  • How to take snapshot in pdf - सर्वश्रेष्ठ जवाब
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Adobe Reader में PDF File का स्नैपशॉट कैसे लें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें