विंडोज 10 से अनचाहे ऐप यूं हटाएं

विंडोज 10 को जब आप पहले पहल इंस्टॉल करते हैं तो इसमें पहले से कई डिफॉल्ट ऐप लोडेड होते हैं. ये भी हकीकत है कि जैसे-जैसे समय गुजरेगा आप अपनी पसंद के कई ऐप इंस्टॉल करेंगे. तो आखिर ऐसी ऐप जिनकी आपको जरूरत नहीं, उसे कैसे हटाएं. कैसे आप विंडोज स्टोर से डाउनलोड किए गए ऐप को अनइंस्टॉल करें?

विंडोज 10 से सिस्टम ऐप कैसे हटाएं

पहला तरीका

इंस्टॉल किए गए ऐप की सूची डिस्पले करने के लिए Start > All apps को क्लिक करेंः


फिर जिस ऐप को हटाना चाहते हैं उस पर राइट क्लिक करें. इसके बाद Conceptualization मेनू सामने आएगा. उसमें से आप Uninstall को चुनें:

दूसरा तरीका

Start > Settings > System > Apps and features को क्लिक करें. अब उस ऐप को चुनें जिसे आप हटाना चाहते हैं और फिर Uninstall को क्लिक करें:

Image: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "विंडोज 10 से अनचाहे ऐप यूं हटाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.