जब आप कोई नया उत्पाद खरदीते हो, तो आखिर में जो बात आपके दिमाग में आती है वो यूजर मैनुअल के बारे में. इसकी जरूरत आपको भविष्य में पड़ती है. लेकिन समय गुजरता है तो इसके खोने की भी आशंका बनी रहती है. इसलिए जब इसका वक्त आता है, और यूजर मैनुअल नहीं मिलता तो आप तनाव में आ जाते हैं. पर इस समस्या का हल मिल गया है. आप इसी यूजर मैनुअल को ऑनलाइन खोज सकते हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं.
ऑनलाइन मैनुअल का एक बेहतरीन साधन है मैनुअल्स ऑनलाइन:
यहां 700,000 हजार से अधिक उत्पादों के यूजर गाइड आपको मिल जाएंगे. ये आपकी सुविधा के लिए अलग-अलग श्रेणियों में बंटे हुए होते हैं. साथ ही आपको अपने उत्पाद को लेकर कोई समस्या आ रही है तो किसी मदद के लिए इसके सपोर्ट फोरम पर भी जा सकते हैं. इसके अलावा एक दूसरी साइट भी है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं ManualsLib. इसमें करीब 44,000 ब्रांड के उत्पादों के करीब 20 लाख मैनुअल पीडीएफ फॉर्म में मिल जाएंगे:
SafeManuals एक और खजाना है. यहां आपको 10 लाख से अधिक उत्पाद के मैनुअल की फ्री फाइलें मिल जाएंगी. वो भी कई तरह की भाषाओं में भी.
Image: © Illustration Projects - Shutterstock.com