एक अच्छे ब्राउज़र के माध्यम से आप अपने लैपटॉप की बैटरी को बेहतर बना सकते हैं. क्रोम मे तो यह फीचर उपलब्ध है जिसको आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं. आप गूगल क्रोम को कंफिगर कर रिसोर्स इन्टेंसिव एडोब फ्लैश के तत्वों को डिसेबल कर सकते हैं. इससे बैटरी बचती है.
इस फीचर को एनेबल करने के लिए सबसे पहले तो Google Chrome को ओपन करें. सबसे ऊपर ऐड्रेस बार में
chrome://plugins/
टाइप करें और फिर Enter दबाएं. प्लगइन के बाद यदि आप बंद करना चाहते हैं तो Enable को क्लिक करें:
Photo: © Google.