इस ट्यूटोरियल में हम इस बार आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने प्लेस्टेशन नेटवर्क अकाउंट के लिए पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं. यह काम आपको अपने पीसी या अपने प्लेस्टेशन 3 से करना होगा. और यह बहुत ही आसान सा टास्क भी है.
अपना प्लेस्टेशन ओपन करें और प्लेस्टेशन नेटवर्क को लॉन्च करें. फिर Forgot your password? को चुने. अपने पीएसएन अकाउंट को बनाने के लिेए आपने जो ईमेल ऐड्रेस क्रिएट किया था उसे यहां डालें. आपको मेल से एक रीकवरी लिंक भेजा जाएगा. साथ में बताया जाएगा कि आप अपना पासवर्ड कैसे रीसेट करें.
वैकल्पिक रूप से, आप अपने प्लेस्टेशन नेटवर्क का पासवर्ड वेब ब्राउजर की मदद से भी सेट कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बस आपको the PSN नेटवर्क से कनेक्ट करने और Trouble signing in? को क्लिक करने की जरूरत है:
आखिर में I forgot my password को सलेक्ट करें और इसे रीसेट करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देश का पालन करें:
Image: © Sony.