Pokémon GO में अपना निकनेम कैसे बदलें

चर्चित मोबाइल ऐप Pokémon GO का नया वर्जन आजकल iPhone और एंड्रॉयड यूजर्स अपने मोबाइल पर खेल रहे हैं. कुछ माइनर बग के साथ ही साथ यह अपडेट एक और रोमांचक संभावना लेकर आया है: निकनेम बदलने की क्षमता. आगे बढ़ने से पहले, ध्यान दें कि आप अपना निकनेम केवल एक बार ही बदल सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप अपने चुनाव से संतुष्ट हों. आइए बताते हैं कि पोकेमॉन गो में आप अपना निकनेम कैसे बदल सकते हैं.

Pokémon GO में अपना नाम बदलें

Pokémon GO को लॉन्च करें और अपने मैप स्क्रीन के नीचे स्थित bold>Pokéball</bold> बटन को टैप करें. इसके बाद स्क्रीन के सबसे ऊपर बायीं ओर स्थित Settings ऑप्शन पर टैप करें. Change Nickname तक जब तक ना पहुंचे नीचे की ओर स्क्रॉल करते रहें. Yes के बाद का ऑप्शन चुनें:


अब अपना मनचाहा निकनेम टाइप करें और OK को क्लिक करें. अपने चुनाव की पुष्टि करने के लिए Yes पर कई बार टैप करें. आपको एक डायलॉग बॉक्स दिखेगा जिस पर लिखा होगा अब आप (निकनेम से पहचाने जाएंगे). अब अपनी नई सेटिंग को अंतिम रूप देने के लिए OK को एक बार फिर से टैप करें.

Image: © Nintendo.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Pokémon GO में अपना निकनेम कैसे बदलें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.