अपने GoPro कैमरे की बीप कैसे बंद करें


GoPro शौकिया तस्वीरें खींचने वालो के लिए बेहतरीन कैमरा है. यह तब काम मे आता है जब आप ट्रेकिंग करने जा रहे हों या पानी वाले इलाके मे जा रहे हो. लेकिन इसके साथ एक मुश्किल है. गोप्रो कैमरा जब भी चलता है तो साथ में एक बीप का आवाज आती है. कई लोगों को ये फीचर मुसीबत लगता है. यदि आपके साथ भी ऐसा है तो हम आपको बताएंगे कि इसे आप कैसे डिसेबल कर सकते हैं.

अपने गोप्रो कैमरा पर बीप की आवाज बंद करें

जब तक आप सेटअप मेनू में नहीं पहुंचते Mode बटन को दबाएं. यह आपको कॉग आइकन के जरिए उपलबंध होगा. Shutter बटन का इस्तेमाल करते हुए, Beeps मेन्यू > Off को सलेक्ट करें.

Image © GoPro.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपने GoPro कैमरे की बीप कैसे बंद करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.