क्या आपने अपने कंप्यूटर को ओपन किया और आपको बस सामने एक काली स्क्रीन दिखाई देती है. ऐसे कई कारण हो सकते हैं जिनकी वजह से आपका कंप्यूटर बूट नहीं हो रहा है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कंप्यूटर की RAM, मदरबोर्ड और अपना PCI कार्ड कैसे चेक कर सकते हैं.
अपने कंप्यूटर की चीजों को हटाने या रिप्लेस करने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपका सिस्टम स्विच ऑफ हो.
यदि आपका कंप्यूटर अच्छी स्थिति में है तो इस बात की ज्यादा संभावना है कि आपके मेमोरी कार्ड (RAM) में कोई समस्या हो. तो अपने मौजूदा मेमोरी कार्ड को हटाने और रिप्लेस करने की कोशिश करें.
यदि आपके मेमोरी कार्ड को दूसरे कार्ड स्लॉट में डालने से काम नहीं बन रहा तो संभव है कि आपके मेमोरी कार्ड में ही कोई समस्या हो. आपको इसे रिप्लेस करने की जरूरत है.
आपका मदरबोर्ड अब भी अच्छी स्थिति में है इसकी ठीक से जांच कर लें. ऐसा आप अपने मेमोरी कार्ड को रिमूव करके और फिर अपने पीसी की ऑन कर सकते हैं.
कंप्यूटर को रीबूट करने के बाद आपको लगातार बीप की आवाज आनी चाहिए. यदि ऐसा है तो फिर आपकी बूटिंग की समस्या का संबंध आपको मदरबोर्ड से नहीं है.
यदि आपका RAM और मदरबोर्ड दोनों सही तरीके से काम कर रहा है तो संभव है कि समस्या गड़बड़ PCI (Peripheral Component Interconnect) कार्ड में आ रही है.अपना मौजूदा पीसीआई कार्ड हटाएं और फिर कंप्यूटर को पावर दें.
यदि आपका कंप्यूटर बंद हो रहा है, तो इस बात की कम संभावना है कि आपके प्रोसेसर में समस्या हो. हालांकि फिर भी यदि आप प्रोसेसर को चेक करना चाहते हैं कि ये ठीक है या नहीं तो आपको CPU कूलर फैन को बंद करना होगा और इसके बाद अपने पीसी को पावर देना होगा. अपनी उंगलियों को अपने कंप्यूटर के प्रोसेसर पर 2 सेकेंड के लिए रखें. आप देखेंगे कि प्रोसेसर गर्म होना शुरू हो जाता है. तुरंत कंप्यूटर को बंद कर दें. यदि यह प्रक्रिया काम कर जाती है तो इसका मतलब है कि आपका प्रोसेसर सही स्थिति में है. याद रखें कि अपने कंप्यूटर को 5 सेकेंड से अधिक ऑन ना रखें.
Image: © Clment H - Unsplash.com