LG Smart TV में कई ऐसे फीचर मौजूद हैं जिनसे टीवी देखना बहुत आसान और मजेदार बन गया है. टीवी में एक ऑन/ऑफ टाइमर भी है जो आपके चुनाव के हिसाब से आपके टीवी के पावर को ऑन या ऑफ करने की सुविधा और सेटिंग देता है. पावर के ऑन/ऑफ सेटिंग की मदद से आप अपने सेट टाइम/डे के समय अपना टीवी जिस तरह से इस्तेमाल करना चाहते हैं उसके इनपुट (HDMI, Live TV, AV, आदि) और वॉल्यूम लेवल को भी सेट करने का मौका देता है.
अपने रिमोट के Home बटन को दबाएं. अब Settings मेनू को एक्सेस करने के लिए स्क्रीन (सबसे ऊपर दाहिनी ओर) पर कॉग आइकन को सेलेक्ट करें. इसके बाद General पर जाएं फिर Timers पर क्लिक करें. इस मेनू से आप अपने टीवी के स्लीपर टाइमर को कंफिगर कर सकते हैं. यह कुछ मिनटों के बाद, साथ ही साथ इसके पावर के ऑन/ऑफ टाइमर की मदद से आपके टीवी को स्लीप मोड में डाल देता है.
Image: © Samsung.