iOS 14 YouTube Picture-in-Picture Mode

नए iOS14 का शुक्रिया, अब Picture-in-Picture (PiP) मोड में वीडियो देखना बहुत ही आसान और हैंडी हो गया है. अब आप अपनी मनपसंद मूवी देखते देखते अपने मैसेज का जवाब दे सकते हैं, बिना वीडियो बीच में रोके. यही नहीं, अब आप सोशल मीडिया न्यूजफीड देखते हुए या अपने नेविगेटर का इस्तेमाल करते हुए बैकग्राउंड में किसी म्यूजिक वीडियो को प्ले कर सकते हैं. आइए जानें कि अपने iPhone या iPad पर Picture-in-Picture मोड में यूट्यूब वीडियोज कैसे देखे जा सकते हैं.

यूट्यूब पर Picture-in-Picture Mode का इस्तेमाल कैसे करें

यूट्यूब पर अभी PiP मोड केवल इसके प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है. लेकिन यदि आपके पास फ्री यूट्यूब अकाउंट है, तो आप एक ट्रिक की मदद से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

1. सबसे पहले सफारी ब्राउजर में YouTube ओपन करें और सबसे ऊपर बाएं कोने में aA साइन को टैप करें. फिर Request Desktop Website चुन लें.
2. अपना वीडियो प्ले करना शुरू करें, फिर इसे टैप करें ताकि फुल-स्क्रीन मोड ऑन हो जाए.
3. कंट्रोल पैनल देखने के लिए इसे टैप करें और फिर Picture-in-Picture आइकन सलेक्ट कर लें.
4. अब आप मैसेंजर या दूसरे किसी ऐप को ओपन कर सकते हैं. वीडियो बैकग्राउंड में प्ले होता रहेगा. आप चाहें तो इसे अपनी सहूलियत के हिसाब से स्क्रीन पर इधर-उधर मूव कर सकते हैं.

ध्यान रहे: ख्रोम और फायरफैक्स ब्राउजर के लिए भी यही हैक्स आजमाया जा सकता है.

Photo – Unsplash.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "iOS 14: यूट्यूब पर Picture-in-Picture मोड ऑन करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.