Free Photomontages create karnewale best app

फोटो शेयर करनी है, और आप अपनी बेस्ट पिक चुन नहीं पा रहे. क्यों ना सबका एक बढिया सा कोलाज बना लें. तस्वीरों को आपस में मिलाकर पेश करना एक कला है. इससे आपकी रचनात्मकता का पता चलता है और सोशल नेटवर्क पर लोग आपको पसंद भी करने लगते हैं. आइए जानते हैं कि स्मार्टफोन पर खूबसूरत फोटोमोन्टाज क्रिएट करने वाले बेस्ट ऐप्लिकेशन कौन से हैं.

StoryArt: सर्वगुणसंपन्न

फोटोमोन्टेजेज तैयार करना हो, तो StoryArt बेस्ट ऐप्लिकेशंस में से एक माना जाता है. ये सर्वगुणसंपन्न, यानी सारे गुणों से लैस है. इसका डिजाइन बेहदर साधारण है. बेहतरीन रिजल्ट पाने के लिए इस ऐप्लिकेशन में आपको सैंकड़ों टेम्पलेट्स मिल जाएंगे. इस ऐप में स्टोरी क्रिएट करने वाले एनिमेटेड टेम्पलेट्स, आपके फोटो को बेहतर लुक देने वाले स्टाइल फिल्टर्स, आपकी सोशल प्रोफाइल को अपग्रेड कर दे ऐसे कवर्स और ढेर सारे फोटो और वीडियोज एडिटिंग टूल्स मिल जाएंगे.

एंड्रॉयड के लिए StoryArt डाउनलोड करना हो, तो यहां और आईफोन या आईपैड के लिए करना हो, तो यहां जाएं.

Pic Collage - Photo Editor: बहुत मजेदार

मस्तीभरे बैकग्राउंड के साथ कोलाज बनाने के लिए ये ऐप्लिकेशन सबसे बढ़िया है. जब आप ऐसे बैकग्राउंड के साथ फोटोमोन्टेजेज तैयार करते हैं, तो ये मजेदार एक्टिविटी भी बन जाती है. इसके मेनू में अनगिनत मॉर्डन टेम्पलेट्स, हंसाने वाले स्टिकर्स और and टेक्सचर्स कम्पोजिशन जैसे कई दूसरे एडिटिंग टूल्स मिल जाएंगे. आप यहां अपने फोटोज और कोलाज की मदद से ग्रीटिंग कार्ड्स और वीडियोज बना सकते हैं.

Pic Collage को एंड्रॉयड के लिए यहां और iOS डिवाइसेज के लिए यहां जाकर डाउनलोड करें.

Photo Collage Editor: सबसे सरल

Photo Collage Editor ऐसा ऐप है जिसे फोटोमोन्टाज तैयार करने में महारत हासिल है. यदि आप अच्छा कोलाज बिना कोई झंझट के तैयार करना चाहते हैं, तो ये ऐप बस आपके लिए ही है! सबसे पहले कम्पोजिशन चुनें जिसमें आप अपने सारे फोटो एक साथ डालना चाहते हैं. इसके लिए आपको कई तरह के जियोमैट्रिक कम्पोजिशन भी मिल जाएंगे. अगर फोटोज को रिटच करने की जरूरत है, तो उसे एडिट कर लें और फिर उन्हें एक साथ डाल कर अपना मनचाहा फोटोमोन्टाज बना लें.

आप Photo Collage Editor को एंड्रॉयड के लिए यहां जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

Photoshop Express Photo Editor: बहुत प्रोफेशनल

एडोब फोटोशॉप एक्सप्रेस: फोटो एडिटर कोलाज मेकर Adobe Photoshop, यानी बेस्ट इमेज एडिटिंग प्रोग्राम का मोबाइल ऐप्लिकेशन है. यह ऐप फ्री है और सभी ऑडिएंस के लिए है. ये बात सच है कि इसमें ढेर सारे स्पेशल ऑप्शन हैं. ये आपको प्रोफेशनल इस्तेमाल, जैसे कि सोशल मीडिया मैनेजमेंट के लिए बहुत अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं. इसका मेनू बनावटी नहीं है और नौसिखियों के लिए इसका इस्तेमाल आसान है.

ऐप में शामिल सारे इमेज एडिटिंग ऑप्शन के परे, यहां आपको खास स्टिक्रस, बैकग्राउंड, थीम्स और टेम्पलेट्स वाले कोलाज तैयार करने के लिए स्पेशल सर्विस मिलेगी.

एंड्रॉयड के लिए Adobe Photoshop Express डाउनलोड करना हो, तो यहां जाएं. और यदि आपके पास ऐप्पल डिवाइसेज हैं, तो इसे यहां से डाउनलोड करें.

Layout from Instagram: इंस्टाग्राम प्रेमियों की जान

Layout from Instagram आपके फोटोज से बेहतरीन कोलाज तैयार करने वाला एक और अच्छा ऐप है. इसका इंटरफेस बेहद सामान्य है: आपको बस उस फोटो को चुनना है जिन्हें मिलाकर आप कोलाज बनाना चाहते हैं. और फिर इनके साइज और स्पेशल इफेक्ट्स अपनी जरूरत के हिसाब से छोटा बड़ा कर लेना है. इस ऐप की सबसे बड़ी खूबी ये है, कि इसे इंस्टाग्राम तैयार करने वाली टीम के हाथों क्रिएट किया गया है. इसलिए दोनों ऐप्स एक दूसरे से लिंक्ड हैं. आप चाहें तो अपने कोलाज को सीधा इंस्टाग्राम पर भी पब्लिश कर सकते हैं.

एंड्रॉयड के लिए Layout from Instagram को यहां और आईफोन के लिए यहां से डाउनलोड किया जा सकता है.

LovePhoto: रोमांटिक टच

आप अगर कोई रोमांटिक कोलाज बनाना चाहते हैं तो Love Photo एकदम सही ऐप है. इससे आप अपने पार्टनर या प्रेमी के लिए खूबसूरत और रोमांस से भरा कोलाज बना कर उन्हें प्रेजेन्ट कर सकते हैं. फोटमोन्टेजेज के अलावा इस ऐप से आप अपने प्यारे और दुलारे लोगों के लिए कार्ड तैयार और फ्रेम क्रिएट कर सकते हैं. आपको यहां प्यार और दुलार वाले ढेरों स्टिकर्स, बैकग्राउंड्स, थीम्स और फिल्टर्स मिल जाएंगे.

LovePhoto ऐप को एंड्रॉयड के लिए यहां से डाउनलोड कीजिए.

आपके पास iOS डिवाइसेज हैं, तो LovePhoto ऐप का एक अच्छा विकल्प, Love Photo Collage Creator भी उपलब्ध है. यहां आप अपने चहेतों के लिए लव फोटोमोन्टेजेज बना सकते हैं. आप इस ऐप को यहां क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं.


Photo – 123rf.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "हॉट Photomontages बनाने वाले बेस्ट ऐप्स पहचानिए" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें