ये स्नैपचैट ईमोजी क्या बताते हैं


स्नैपचैट ने अपने यूजर को फ्रेंडलिस्ट में लोगों को अलग-अलग महत्व देने के लिए विभिन्न ईमोजी के प्रयोग का ऑप्शन दिया है. हर ईमोजी आपके कॉन्टैक्ट के साथ आपकी फ्रेंडशिप के बारे में भी जानकारी देती है. इस यूजर के साथ हो रही बातचीत के स्तर के अनुसार बदला भी जा सकता है. यहां हम फटाफट हर स्नैपचैट फ्रेंड ईमोजी के महत्व के बारे में बताएंगे. इन सबसे आपको इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के दौरान सामना होता होगा.

स्नैपचैट फ्रेंड ईमोजी

वे फ्रेंड ईमोजी जो आपके स्नैचैट कॉन्टैक्ट के बगल में दिखाई देते हैं, प्राइवेट होते हैं. इन्हें केवल आप ही देख सकते हैं.

ईमोजी अर्थ
गोल्ड स्टार बताता है कि इस यूजर ने पिछले 24 घंटे में आपकी एक स्नैप यानी तस्वीर को रिप्ले किया है.
फ्लेम यानि आग की उठती हुई लपटों वाली ईमोजी का मतलब है कि आप इस यूजर के साथ लगातार तसवीरों का आदान-प्रदान कर रहे हैं.
बेबी ईमोजी ये बताती है कि इस यूजर के साथ आप अभी-अभी दोस्त बने हैं.
कूल ईमोजी का मतलब ये है कि आपके कुछ दोस्त इस यूजर के भी दोस्त हैं.
स्माइलिंग यानि हंसता हुआ ईमोजी बताता है कि यह यूजर आपके बेहतरीन दोस्तों में से हैं.
स्मर्किंग यानि बनावटी हंसी वाला ईमोजी का मतलब आप इस यूजर के बेस्ट फ्रेंड हैं पर ये यूजर आपका बेस्ट फ्रेंड नहीं है.
पिंक हार्ट यानि गुलाबी दिल वाला ईमोजी. इसका मतलब है कि आप दो महीनों से लगातार इसके बेस्ट फ्रेंड हैं.
येलो हार्ट मतलब पीला दिल बताता है कि आप दोनों एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं.
रेड हार्ट यानि लाल दिल से ये पता चलता है कि आप और आपका कॉन्टैक्ट्स दोनों पिछले दो सप्ताह से एक दूसरे के नंबर वन बेस्ट फ्रेंड हैं.
100 प्वाइंट बताता है कि इस यूजर के साथ आपके स्नैपस्ट्रिक के 100 दिन हो गए. 100 प्वाइंट ईमोजी फायर ईमोजी के बगल में तब दिखाई देता है जब आप किसी के साथ एक ही बार में एक सौ दिनों तक तस्वीरें शेयर करते हैं.

Image: © Snapshot.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "ये स्नैपचैट ईमोजी क्या बताते हैं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें