स्नैपचैट कभी कभी अपने यूजर के बेस में जाता है और वहां यदि उसे किसी नियम का उल्लंघन होता दिखाई देता है तो वो उस अकाउंट को लॉक कर देता है. कई बार हमें अपना अकाउंट उसी समय अस्थायी रूप से बंद भी मिलता है.इस लेख में हम बताएंगे कि यदि आपका स्नैपचैट अकाउंट लॉक हो गया है तो उसे आप कैसे अनलॉक कर सकते हैं.
स्नैपचैट में अपने नाम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें. यदि आपको अपना पासवर्ड याद नहीं है तो Forgot your password? लिंक पर जाकर क्लिक करें. इसके बाद पीले unlock बटन को क्लिक करें. अब कुछ घंटों तक आपको इंतजार करना होगा. यदि सब कुछ सही होता है तो स्नैपचैट आपके अकाउंट को समय से वापस ले आएगा. और इसका आपके streaks पर कोई असर भी नहीं होगा. यदि आप स्नैपचैट के तैयार होने के पहले ही लॉग-इन की कोशिश करेंगे तो आपको Error To Unlock मैसेज दिखेगा.
Photo: © Snapchat.