विंडोज 10 पीसी स्लीप मोड के बाद पासवर्ड मांगे तो क्या करें

यदि आप चाहते हैं कि कोई अनाधिकृत व्यक्ति आपके विंडोज 10 यूजर सेशन को उस समय एक्सेस न कर पाए जब आप थोड़ी देर के लिए कंप्यूटर के पास से उठकर कहीं गए हैं तो आप अपने कंप्यूटर में ऐसी सेटिंग कर सकते हैं. ऐसा करने पर जब भी आपका कंप्यूटर Sleep या Standby मोड से वापस आकर सिस्टम ओपन करेंगे तो आपको पासवर्ड डालना ही पड़ेगा.

जब आप दूर हों तो विंडोज 10 पीसी को स्वतः ही लॉक कर दे

Start > Settings > Accounts पर क्लिक करें और Sign-in options > Require sign-in में जाएं. नीचे स्थित ड्रॉप डाउन मेनू If you've been away, when should Windows require you to sign-in again? पर क्लिक करें और फिर When PC wakes up from sleep को सलेक्ट करें:


अगला कदम ये होगा कि आप तय करें कि कितने देर कंप्यूटर के निष्क्रिय रहने के बाद Sleep मोड सक्रिय हो जाए. Settings > System > Power & Sleep में जाएं और अपनी स्लीप सेटिंग को कंफिगर करें:


Image: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "विंडोज 10 पीसी स्लीप मोड के बाद पासवर्ड मांगे तो क्या करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.