हाल ही में LinkedIn ने अपनी एक नई स्टडी जारी की है. यह स्टडी बताती है कि साल 2014 में जॉब बोर्ड और दूसरी नौकरी देने वाले ऑनलाइन भर्ती प्लेटफार्म की संख्या 25 फीसदी बढ़ गई है. नौकरी वेबसाइट, पेशेवर सोशल नेटवर्क और ऑनलाइन रिज्यूमे बैंकों की गिनती तेजी से बढ़ रही है. इसका असर ये है कि नौकरी खोज रहे एक शख्स के लिए डिजिटल रिज्यूमे तैयार करना और उसका प्रबंधन करना काफी अहम हो गया है. यही नहीं, वितरण और पब्लिकेशन जैसे चैनल भी उम्मीदवार की योग्यता और विश्वसनीयता में एक बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.
एक बढ़िया और पेशेवर ऑनलाइन प्रोफाइल तैयार करना और उसको बनाए रखना हमेशा से आसान नहीं रहा है. ये जरूरी है कि आपका रिज्यूमे या बायो-डाटा या आवेदन दूसरे सभी आवेदनों के बीच अलग दिखे. ऐसे कई नुस्खे और माध्यम हैं जो ऐसा करने में आपकी मदद करते हैं और आपकी ऑनलाइन छवि को बेहतर बनाने और उसे बरकरार रखने में मदद करते हैं.
आपके रिज्यूमे को दमदार बनाने और उसे निखारने के कुछ बेहतरीन नुस्खे इस तरह से हैं.
एक नया रिज्यूमे तैयार करना काफी मशक्कत वाला काम होता है. सौभाग्य से, इंटरनेट ऐसी साइटों से भरा पड़ा है जो न केवल बढ़िया रिज्यूमे तैयार करते हैं बल्कि उन्हें दमदार भी बनाने में पूरी मदद कर सकते है. वे आकर्षक रिज्यूमे बनाने की प्रक्रिया को बेहद सरल चरणों में बदल देती हैं. यहां हम अपने कुछ पसंदीदा ऑनलाइन ऐप्लिकेशन के बारे में बता रहे हैं.
CV मेकर एक फ्री ऑनलाइन टूल है. यह टूल बेहद सरल इंटरफेस की मदद से यूजर को मिनटों में बढ़िया, प्रभावशाली पेशेवर रिज्यूमे बनाने में मदद करता है. सीवी मेकर platform यूजर को पहले से निश्चित फिल्ड मुहैया कराता है जिसमें आप नौकरी खोजने वाला व्यक्ति अपनी अनुभव, योग्यता, शिक्षा और हितों से जुड़ी जानकारियों को भर सकते हैं. सारी जानकारियों को एक बार भर दिए जाने के बाद सीवी मेकर यूजर की वरीयता के आधार पर रिज्यूमे तैयार करता है. ड्रैग और ड्रॉप ऑप्शन की मदद से यूजर को अपनी जानकारियों को उनके मनचाहे क्रम में सजाने में सहूलियत मिलती है और यह Add a Section टैब से आगे के कस्टमाइज ऑप्शन को इस्तेमाल करने की भी इजाजत देता है.
सीवी मेकर 16 डॉलर यानि लगभग एक हजार रुपए की कीमत पर Premium वर्जन भी उपलब्ध कराता है. यह वर्जन अतिरिकत टेम्पलेट्स, टेक्स्ट एडिटर और वन-क्लिक ऑप्शन मुहैया कराता है जिससे नौकरी खोजने वाले नियोक्ताओं यानी मालिकों के संपर्क में आ जाते हैं:
इसके साधारण फिल-इन-ब्लैंक रिज्यूमे बिल्डर के अलावा, रिज्यूमे जीनियस ऑनलाइन ऐप्लिकेशन यूजर को पहले से लिखे गए जॉब डिस्क्रिप्शन भी मुहैया कराता है. यही नहीं यह वन-टू-वन सर्विस भी देता है ताकि नौकरी खोजने वाले जितना संभव हो उतनी खरी और बढ़िया पेशेवर प्रोफाइल बना सकें.
रिज्यूमे जीनियस का प्रयोग बिलकुल फ्री है. रिज्यूमे तैयार करने के अलावा, इस साइट पर अधिक प्रभावशाली जॉब सर्च के लिए कई लेख और टिप्स मिल जाएंगे:
Resume.com एक फ्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. रिज्यूम बनाने की प्रक्रिया सरल और झंझटमुक्त हो इसके लिए यह साधारण और रंगीन इंटरफेस का प्रयोग करता है. इस ऐप्लिकेशन के इंटरफेस पूरे काम को 3 चरणों में बांटते हैं: सबसे पहले तो यूजर्स को अागे बढ़ने और अपनी जानकारियों को डालने से पहले कहा जाता है कि वे पहले से डिजाइन किए गए दो दर्जन रिज्यूमे फॉरमैट में से किसी एक को चुन लें. फिर सारे फिल्ड में जरूरी जानकारियां भर देने के बाद भविष्य में इसमें कोई फेरबदल करने के लिए यूजर इसे प्रिंट कर सकते हैं, सेंड या आर्चिव भी कर सकते हैं:
यदि आप अपने रिज्यूमे को ऑनलाइन तैयार करने के बारे में बहुत इच्छुक नहीं हैं तो आप अपना सीवी बनाने के लिए बेसिक वर्ड प्रोसेसिंग टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. Microsoft Word और Open Office दोनों में कई ऐसे बिल्ट-इन टूल्स और टेम्पलेट्स हैं जो यूजर को उनकी पसंद का रिज्यूमे बनाने और एडिट करने में मदद करते हैं.
क्या आप एक साधारण, ब्लैक एंड व्हाइट, या रंगीन और भारी भरकम सीवी बनाने के बारे में सोच रहे हैं. तो इसमें Microsoft Word आपकी मदद करेगा. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ऐसे टेम्पलेट होते हैं जिनकी तलाश आपको अपने डाक्यूमेंट को डिजाइन करने, कस्टमाइज करने के लिए होती है. आपका काम बस इतना है कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में जाइए ओर किसी भी एक बिल्ट-इन रिज्यूमे टेम्पलेट को चुनिए और उसमें नमूने के बतौर दी गई जानकारियों को अपने अनुसार बदलिए. इन टेम्पलेट्स को कस्टमाइज करना बहुत आसान है. यह माइक्रोस़ॉफ्ट वर्ड के बुनियादी टेक्स्ट और डॉक्यूमेंट एडीटिंग टूल्स की मदद से आराम से किया जा सकता है.
अपनी कई बुनियादी पेशकश के अलावा, वर्ड यूजर्स को अपने ऑनलाइन प्रोडक्ट साइट से कई और जटिल टेम्पलेट्स को तलाश करने और डाउनलोड करने का भी विकल्प देता है. वे सारे टेम्पलेट्स जो पूरक डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं उन्हें FREE के रूप में दर्शाया गया है.
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के ही समान OpenOffice में भी कई ऐसे बिल्ट-इन टेम्पलेट्स उपलब्ध हैं जो रिज्यूमे तैयार करने की प्रक्रिया को सरल और कारगर बनाती है. इस सर्विस के आधिकारिक साइट से फ्री डाउनलोड ( .ott format में) करने के लिए ऑनलाइन टेम्पलेट्स भी उपलब्ध है.
अब जब आपका रिज्यूमे बन कर तैयार है तो अब समय है कि आप अपने रिज्यूम को पब्लिश करने के लिए सबसे अच्छा चैनल तलाशें.
Career Builder अमरीका की सबसे बड़ी ऑनलाइन जॉब बोर्ड है. इसके अलावा यह दुनिया भर की सबसे लोकप्रिय करियर साइटों में से एक है. यह वेबसाइट भर्ती प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने में मदद करता है. इसके बेहतरीन बहु-स्तरीय फिल्टर्स पोस्ट की गई नौकरियों के लिए योग्य उम्मीदवार को छांट कर निकालते हैं.
इसके अलावा ऑनलाइन जॉब बोर्ड होने के साथ ही, वेबसाइट के Career Advice सेक्शन में नौकरी ढूंढने वालों के लिए कई तरह के उपयोगी लेख और स्रोत मौजूद हैं.
DoYouBuzz प्लेटफार्म एक ऐसा उपयोगी प्लेटफार्म है जो लोगों को कुछ ही मिनटों में अपना रिज्यूम तैयार करने और पब्लिश करने की सुविधा देता है. यह सिस्टम एक बिल्ट-इन SEO फीचर उपलब्ध कराता है जिसकी मदद से यूजर का CV गूगल सर्च इंजन पर बेहतर रेटिंग पाता है. इसके अलावा यह सोशल नेटवर्क के साथ जोड़ने वाले पुल के रूप में भी काम करता है. जिन यूजर्स की LinkedIn या Viadeo प्रोफाइल है उनके पास अपनी बनाई गई रिज्यूम को अपने फेसबुक प्रोफाइल और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफार्म के साथ सिंक्रोनाइज करने का विकल्प देती है.
DoYouBuzz की सदस्यात दो तरह से उपलब्ध है: एक फ्री बेसिक अकाउंट बना कर, या दूसरे आंकड़ों और विश्लेषण, बहुभाषीय सहयोग और व्यक्तिगत वेब पते जैसे फायदों के साथ पेड प्रीमियर अकाउंट बना कर सदस्य बना जा सकता है.
दुनिया भर के 50 देशों में 7 करोड़ विजिटर के साथ Indeed इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय और सबसे कारगर जॉब बोर्ड में से एक है. यह साइट बेहद सामान्य इंटरफेस के आधार पर तैयार किया गया है. यहां यूजर्स कीवर्ड, लोकेशन, वेतन और कई दूसरे मानदंडों के आधार पर सूचीबद्ध की गई नौकरियों में से अपना चुनाव कर सकते हैं.
Simply Hired एक जॉब सर्च इंजन है जो यूजर को कीवर्ड्स और अधिक सधे हुए सर्च मापदंड की मदद से वैसी नौकरियों को तलाश करने का तेज और आसान जरिया देता है जो उनकी प्रोफाइल के अनुसार जंचती हैं. यह साइट नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं के लिए वेतन का आकलन करने, उम्मीदवार की सक्सेस स्टोरी जानने और उपयोगी ब्लॉग लेख तक पहुंचने का अच्छा जरिया है.
Photo: © VectorsMarket - Shutterstock.com