स्काइप में कॉल फॉरवर्ड कैसे करें

स्काइप से आपने चैट भी की होगी और कॉल भी. पर क्या आपने कभी कॉल फॉरवर्ड भी की है? आप स्काइप में इनकमिंग कॉल को लैंडलाइन या मोबाइल फोन नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं. सबसे महत्वपूर्ण ये है कि आप जब अपने पीसी से दूर होगें तो आपका स्काइप कॉल आपके दूसरे स्काइप अकाउंट पर भी ट्रांसफर किया जा सकता है.

स्काइप में कॉल फॉरवर्डिंग को सेट करें

स्काइप को ओपन करें और Tools को सेलेक्ट करके Options मे जाएं. इसके बाद Calls मे जाएं फिर Call forwarding को सेलेक्ट करके Call forwarding options पर क्लिक करें:


Forward my calls to: चेकबॉक्स पर निशान लगाएं और फिर उसमें उस स्काइप का नाम या फोन नंबर डालें जिसे आप अपनी कॉल ट्रांसफर करना चाहते हैं:


बाई डिफॉल्ट, जो कॉल रिसीव या अटेंड नहीं हो पाएंगी वो कॉल 15 सेकेंड बाद अपने आप फॉरवर्ड कर दी जाएंगी. वैसे आप 15 सेकेंड के समय को Forward calls if I do not answer within [ ] seconds वाले ऑप्शन मे जाकर भी बदल सकते हैं. आप Add more phone numbers पर क्लिक करके फॉरवर्ड कॉल्स के लिए कुछ और फोन नंबर या स्काइप अकाउंट को जोड़ सकते हैं:


जब एक बार सबकुछ सेट किया जाए तो नई सेटिंग्स को लागू करने के लिए Save पर क्लिक करें.
किसी दूसरे स्काइप अकाउंट को किया गया Call forwarding निःशुल्क है. लेकिन यदि आप इस फीचर को मोबाइल या लैंडलाइन नेटवर्क पर एनेबल करना चाहते हैं तो आपको अपना स्काइप क्रेडिट रिचार्ज करना होगा.

Image: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "स्काइप में कॉल फॉरवर्ड कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.