VLC पर .srt फाइलों को लोड कैसे करें

VLC मीडिया प्लेयर एक निःशुल्क और हल्का-फुल्का ऐप्लिकेशन है जिसमें लगभग सभी तरह के फॉरमेट वाले वीडियो और ऑडियो फाइल को प्ले करने की क्षमता होती है. ये ऐप्लिकेशन विंडोज, iOS, मैक, साथ ही स्मार्टफोन वर्जन सहित कई तरह के प्लेटफार्म पर उपलब्ध है. जिस भी तरह के मल्टीमीडिया प्लेयर को आप देखते हैं, इस ओपन-सोर्स ऐप्लिकेशन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह उनमें से किसी भी फाइल में सबटाइटिल ऐड कर सकता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप VLC पर इन .srt फाइलों को कैसे लोड करें.

VLC पर .srt फाइल को कैसे रन करें

VLC में अपने वीडियो को ओपन करें और फिर Video मेन्यू > Subtitles Track > Open file पर क्लिक करे:


अपने SRT फाइल के लिए सर्च करें और फिर Open पर क्लिक करें. एक बार लोड हो जाने पर आप Video मेन्यू > Subtitles Track पर जाकर और अपने सलेक्शन पर केवल क्लिक करके आप सबटाइटिल ट्रैक को एनेबल या डिसेबल कर सकते है:


Photo: © VLC.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "VLC पर .srt फाइलों को लोड कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.