माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के अलग अलग शॉर्टकट्स ऑप्शन के बारे में जानना आपके लिए बेहद कारगर हो सकता है. इससे आप अपना काम अधिक कुशलता से कर सकते हैं, अपने डॉक्यूमेंट को एडिटिंग करते और क्रिएट करते समय अपने बहुमूल्य समय की बचत कर सकते हैं. इसके अलावा आप कितने भी बिल्ट-इन टूल्स को लॉन्च कर सकते हैं. कीबोर्ड शॉर्टकट्स की मदद से आपका जीवन काफी आसान बन सकता है.
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड शॉर्टकट्स की दो अहम श्रेणियां हैं: control shortcuts और function and shift शॉर्टकट्स.
[CTRL] + [A]: सामने मौजूद सारे डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करता है.
[CTRL + [B]: बोल्ड टेक्स्ट.
[CTRL] + [C]: क्लिपबोर्ड पर आइटम या टेक्स्ट को कॉपी करता है जिसे CTRL और V का इस्तेमाल करते हुए पेस्ट किया जा सकता है.
[CTRL] + [D]: Font डायलॉग बॉक्स को डिस्पले करता है.
[CTRL] + [E]: सेंटर अलाइनमेंट.
[CTRL] + [F]: मौजूदा डॉक्यूमेंट को सर्च करने के लिए Find डायलॉग बॉक्स को डिस्पले करता है.
[CTRL] + [G]: मौजूदा डॉक्यूमेंट में खास लोकेशन पर जाने के लिए Go to डायलॉग बॉक्स को डिस्पले करता है.
[CTRL] + [H]: Replace डायलॉग बॉक्स को डिस्पले करता है.
[CTRL] + [I]: इटैलिक टेक्सट.
[CTRL] + [J]: फुल जस्टिफिकेशन.
[CTRL] + [K]: हायपरलिंक बनाने के लिए.
[CTRL] + [L]: लेफ्ट अलाइनमेंट.
[CTRL] + [M]: मिनिमाइज.
[CTRL] + [N]: नया डॉक्यूमेंट तैयार करता है.
[CTRL] + [O]: Open File डायलॉग बॉक्स डिस्पले करता है.
[CTRL] + [P]: Print डायलॉग बॉक्स को डिस्पले करता है.
[CTRL] + [R]: राइट अलाइनमेंट.
[CTRL] + [S]: Save डायलॉग बॉक्स को डिस्पले करता है.
[CTRL] + [U]: टेक्स्ट को अंडरलाइन या रेखांकित करता है.
[CTRL] + [V]: क्लिपबोर्ड से आइटम या टेक्स्ट को डॉक्यूमेंट में मौजूदा स्थिति में पेस्ट करता है.
[CTRL] + [X]: क्लिपबोर्ड पर सलेक्ट किए गए आइटम या टेक्स्ट को कट करता है.
[CTRL] + [Y]: पिछले अनडन एक्शन को दोहराता है.
[CTRL] + [Z]: अंतिम गतिविधि या एक्शन को अनडू करता है.
[CTRL] + [ENTER]: पेज ब्रेक इंसर्ट करता है.
[CTRL] + [F2]: प्रिंट प्रीव्यू दिखाता है.
[CTRL] + [F4]: सक्रिय डॉक्यूमेंट विंडो को बंद करता है.
[CTRL] + [F6]: अगले डॉक्यूमेंट विंडो को ओपन करता है.
[F1] key: ऑफिस असिस्टेंट का प्रयोग करता है या उससे मदद लेता है.
[SHIFT] + [F1]: कॉन्टैक्सट सेंसिटीव हेल्प.
F2 Key: टेक्स्ट या इमेज को मूव करता है.
[SHIFT] + [F2]: टेक्स्ट को कॉपी करता है.
F3 Key: ऑटोटेक्स्ट एंट्री को इंसर्ट करता है.
[SHIFT] + [F3]: चुने गए टेक्स्ट के केस को बदलता है.
F4 Key: पिछले एक्शन को फिर से करता है.
[SHIFT] + [F4]: फिर से फाइंड या गो टू एक्शन करना.
F5 Key: Go to डायलॉग बॉक्स को डिस्पले करता है, यहां से आप Find और Replace भी कर सकते हैं.
[SHIFT] + [F5]: इससे पहले के रिवीजन को अंजाम देता है.
F6 Key: अगले फ्रेम या पेन में ले जाता है.
[SHIFT] + [F6]: इससे पहले वाले फ्रेम या पेन में ले जाता है.
F7 Key: Spell checker को लॉन्च करता है.
[SHIFT] + [F7]: Thesaurus को लॉन्च करता है.
F8 Key: मौजूदा सलेक्शन को बढ़ाता है.
[SHIFT] + [F8]: मौजूदा सलेक्शन को Shrink करता है.
F9 Key: चुने गए फिल्ड को अपडेट करता है.
[SHIFT] + [F9]: किसी फिल्ड कोड और इसके रिजल्ट के बीच स्विच करता है.
F10 Key: मेनू बार को एक्टिवेट करता है.
[SHIFT] + [F10]: शॉर्टकट मेनू को डिस्पले करता है. बिलकुल right-clicking की तरह.
F11 Key: अगले फिल्ड में ले जाता है.
[SHIFT] + [F11]: पहले फिल्ड में ले जाता है.
F12 Key: As फाइल को सेव करता है, टूल्स मेनू के समान.
[SHIFT] + [F12]: डॉक्यूमेंट को सेव करता है, टूल्स मेनू के समान.
Photo: © Elxan Nagiyev - Shutterstock.com