अपने वर्ड डॉक्युमेंट को ज्यादा शानदार बनाने के लिए बैकग्राउंड में तस्वीर एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है. यह एक प्रिंटेड वाटरमार्क जैसे दिखता है. बैकग्राउंड में इमेज लगाना वर्ड पर बहुत ही आसान है. यही नहीं, आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस तस्वीर को बदल भी सकते हैं. बैकग्राउंड में तस्वीरों के लिए JPEG एवं PNG फॉर्मेट की तस्वीर लगाएं.
वर्ड फाइल खोलें एवं Format पर जाएं एवं Backgrounds ऑप्शन पर जाएं. इसके बाद Printed Watermarks मेन्यू में जाएं.
नए विंडो में जाकर Picture watermark को क्लिक करें.
Select picture पर क्लिक करें और उस तस्वीर को सेलेक्ट करें जिसको बैकग्राउंड में लगाएं. इसके बाद Apply पर क्लिक करें.
Photo: © Microsoft.