स्काइप में एक बिल्ट-इन टूल होता है जिसे वॉयस मैसेजिंग कहते हैं. यह तब कारगर होता है जब आप किसी अन्य कॉल पर व्यस्त हों या सिस्टम से दूर हों. यह टूल आपके व्यस्त होने अपने आप आपको कॉल कर रहे फ्रेंड को एक प्री-रिकॉर्डेड मैसेज भेजता है.
यदि आप इस फ्री फीचर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसे स्काइप वेबसाइट पर एनेबल करने की जरूरत होगी. अपना वेब ब्राउजर ओपन करें और अपने यूजरनेम और पासवर्ड के साथ स्काइप में साइन-इन करें:
अपने यूजरनेम (सबसे-दाहिने कोने में) पर क्लिक करें, फिर Manage features > Voice messages पर जाएं:
Enable voice messaging and never miss a call again और Email alerts स्विच को टॉगल करते हुए On करें:
Voice Messaging अब आपके अकाउंट पर एनेबल हो चुकी है.
अगला कदम अपने डेस्कटॉप पर स्काइप ऐप में Voice messaging को कंफिगर और एनेबल करना है. अपने डेस्कटॉप पर Skype को ओपन करें, फिर Tools > Options > Calls > Voice Messages पर क्लिक करें:
Receive unanswered calls as a voice message चेकबॉक्स को टिक करें और अपनी सेटिंग्स को कंफिगर करें:
लाल Record बटन पर क्लिक करें और अपने कस्टम ग्रीटिंग मैसेज को रिकॉर्ड करें:
काम हो जाने पर मैसेज सुनने के लिए Play बटन को क्लिक करें.
यदि आप चाहते हैं कि दूसरे यूजर भी वॉयस मैसेज छोड़ सकें, तो Start recording a voice message if सेक्शन में जाएं और I do not answer within [ ] seconds के लिए वैल्यू (सेकेंड में) को एडिट करें और I am already in a call और I reject an incoming call चेकबॉक्स को टिक करें:
एक बार सब कुछ सही तरीके से सेट हो जाए तो अपनी नई सेटिंग को लागू करने के लिए Save पर क्लिक करें.
Photo: © Rose Carson - Shutterstock.com