स्काइप पर अपना IP ऐड्रेस कैसे छिपाएं

स्काइप अपने यूजर्स के बीच आईपी आधारित कनेक्शन को इनेबल रखने के लिए P2P टेक्नोलॉजी पर निर्भर करता है. ऐसी तकनीक के इस्तेमाल का नतीजा ये होता है कि यूजर की पब्लिक आईपी स्काइप-टू-स्काइप कॉल के दौरान सामने आ जाती है. यदि आप अपना आईपी एड्रेस छिपाकर स्काइप कॉल करना चाहते हैं तो ये गाइड आपकी मदद करेगा.

डेस्कटॉप के लिए स्काइप को आपका आईपी ऐड्रेस जाहिर करने से कैसे रोकें

Skype ओपन करें और Tools > Options पर क्लिक करें. Advanced settings > Connections पर जाएं और फिर Allow direct connections to your contacts only चेकबॉक्स को चिन्हित करें:


अपनी नई सेटिंग को सेव करने के लिए Apply पर क्लिक करें.

आपके आईपी को जाहिर करने से स्काइप ऐप को कैसे रोकें

Skype ऐप को ओपन करें. Menu > Settings Privacy. स्क्रॉल करें. Direct connections only स्विच को टॉगल करते हुए On करें:


आगे बढ़ें तो, स्काइप अब केवल उन्हीं लोगों को सीधा कनेक्शन देगा जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं. जहां तक कॉन्टैक्ट लिस्ट से बाहर के लोगों की बात है, कनेक्शन माइक्रोसॉफ्ट सर्वर के जरिए उपलब्ध होगा.

Photo: © Rose Carson - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "स्काइप पर अपना IP ऐड्रेस कैसे छिपाएं " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.